[ad_1]
गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के बाद चर्चा में आए इनामुल हक ने फिर से लव जिहाद की अटकलों पर विराम लगाने का प्रयास किया है। इनामुल हक ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर काफी समय लाइव आकर सोशल मीडिया यूजर्स के सवालों के जवाब दिए हैं। इस दौरान इनामुल हक ने कहा कि मैं मां कसम खा रहा हूं राधिका के साथ मेरा कोई ऐसा रिश्ता नहीं था। मैंने राधिका के साथ सिर्फ म्यूजिक वीडियो में बतौर अभिनेता काम किया था। राधिका से मेरा कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं था।
सोशल मीडिया ने इनामुल हक ने कहा कि राधिका यादव की म्यूजिक वीडियो में जो एक्टर है वो मैं हूं। मैं आप लोगों के सामने फेस टू फेस आया हूं। आप लोग मुझसे सीधे सवाल करें। सीधे बात करें। मैंने मीडिया को जितना हो सका इंटरव्यू दिया। हो सकता है मेरी बात आप लोगों तक नहीं पहुंच पाई। जो भी कुछ राधिका और मेरे बारे में गलतफहमियां बन गई हैं, बहुत लोगों के दिमाग में। मैं चाहता तो एक रील बना सकता था और उसको पोस्ट कर सकता था। लेकिन मैंने सोचा की मैं सीधे जाऊंगा आप लोगों के सामने। आप लोगों से सीधे बात करूंगा।
‘पहली बार दिल्ली में मिली थी राधिका’
इनामुल हक ने बताया कि मैं राधिका से करीब ढाई साल पहले टेनिस टूर्नामेंट (टेनिस प्रीमियर लीग) के दौरान पहली बार मिला। हम लोग वहां टेनिस प्रीमियर लीग का शूट करने गए थे। हमारी पूरी टीम थी, मैं क्रिएटिव हेड था। हमारी टीम पंजाब टाइगर थी। को फाउंडर तापसी पन्नू थी, फाउंडर रविंद्र सिंह सर थे। उन्होंने आगे कहा कि हम सारे प्लेयर का शूट कर रहे थे। मैं कहीं और शूट कर रहा था, मेरी दूसरी टीम कहीं और शूट कर रही थी।
[ad_2]
Radhika Murder: ‘सो नहीं पा रहा…खा नहीं पा रहा’, राधिका के कत्ल में लव जिहाद की चर्चा पर इनाम ने फिर दी सफाई