[ad_1]
हरियाणा के शहरों पर नजर डालें तो अभेपुर और बेहलपा में सबसे ज्यादा लोगों ने राधिका हत्याकांड को सर्च किया। इसमें गुरुग्राम शहर तीसरे नंबर पर है। इसके बाद मारुतिकुंज, झज्जर, नचोली, सोहना, बूंगा जैसे शहर हैं।
यूएई से अमेरिका तक चर्चा
गूगल ट्रेंड के आंकड़े बताते हैं कि 10 से 14 जुलाई तक भारत के बाद सबसे अधिक यूएई, कतर, सिंगापुर, नेपाल, मलयेशिया, श्रीलंका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका और यूके समेत 33 देशों में यह टॉपिक सर्च किया गया। 11 जुलाई को यह घटना काफी सुर्खियों में रही।
25 सवाल, जिनके जवाब तलाश रहे लोग
यूजर इंटरनेट पर 25 सवालों के जवाब ढूंढ रहे हैं। राधिका यादव के बारे में, उनकी इंस्टाग्राम अकाउंट या आईडी, टेनिस करियर, टेनिस अकादमी, वीडियो और केस में क्या अपडेट है, राधिका यादव कारवां (राधिका ने युवक के साथ जो वीडियो बनाया था।) जैसे टॉपिक लोग सर्च कर रहे हैं।
कुछ लोगों ने उस युवक के बारे में भी सर्च किया, जिसका नाम राधिका से जोड़ा जा रहा है। गौरतलब है कि मीडिया में खबरें आई थीं कि राधिका ने जिस युवक के साथ वीडियो बनाया था उसे लेकर दीपक खफा था। इस वजह से उसने वारदात की।
[ad_2]
Radhika Murder: दुनियाभर से लोग पूछ रहे राधिका को क्यों मारा? सबसे अधिक यहां चर्चा; 25 सवालों के जवाब की तलाश