[ad_1]
पब्लिक सेक्टर की कंपनी इरेडा के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने क्यूआईपी के जरिए 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत आने वाली कंपनी इरेडा ने शेयर बाजार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी सूचना दी है। कंपनी ने बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने गुरुवार को आयोजित हुई एक अहम मीटिंग में एक या एक से ज्यादा किस्तों में पैसे जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। लेकिन ये भी कहा है कि सरकार की हिस्सेदारी कंपनी के कुल ‘इक्विटी शेयर’ पूंजी में 7 प्रतिशत से ज्यादा नहीं घटनी चाहिए।
क्यूआईपी से जुटाए गए पैसों का कहां इस्तेमाल करेगी कंपनी
कंपनी ने एक बयान बताया कि वे जो वित्तीय संसाधन जुटा रही है उनका इस्तेमाल हरित ऊर्जा के लिए बढ़ती हुई वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा। इरेडा के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप कुमार दास ने कहा, “क्यूआईपी के माध्यम से पैसे जुटाने की ये पहल भारत के नवीकरणीय ऊर्जा परिवेश को मजबूत करने के लिए इरेडा की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है। ये हमें क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट बढ़ाने और इस सेक्टर में हमारी लीडरशिप को और मजबूत करने में सक्षम बनाएगी।”
गुरुवार को कंपनी के शेयरों में दर्ज की गई गिरावट
बताते चलें कि गुरुवार को इरेडा के शेयरों में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है। आज बीएसई पर कंपनी के शेयर 3.45 रुपये (1.72 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 196.85 रुपये पर बंद हुए। बुधवार को 200.30 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज गिरावट के साथ 199.00 रुपये के भाव पर खुले थे। गुरुवार को कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 201.70 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 194.95 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंचे थे। इरेडा के शेयरों का 52 वीक हाई 310.00 रुपये और 52 वीक लो 121.00 रुपये है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 52,908.65 करोड़ रुपये है।
[ad_2]
QIP के जरिए 5000 करोड़ रुपये जुटाएगी ये सरकारी कंपनी, बोर्ड से मिली मंजूरी – India TV Hindi