in

PVR INOX की ऐप हुई डाउन, स्त्री 2-खेल खेल में के कलेक्शन पर पड़ेगा कितना असर? Latest Entertainment News

PVR INOX की ऐप हुई डाउन, स्त्री 2-खेल खेल में के कलेक्शन पर पड़ेगा कितना असर? Latest Entertainment News

[ad_1]

PVR INOX App Crashed: 15 अगस्त के मौके पर तीन चर्चित फिल्में स्त्री 2, खेल खेल में और वेदा रिलीज हुई हैं. तीनों ही फिल्मों को लेकर काफी चर्चा है. हालांकि, ऐसे में फिल्म के कलेक्शन को लेकर एक बुरी खबर है. दरअसल, PVR INOX की ऐप डाउन हो गई है. 

Binged की रिपोर्ट के मुताबिक, पीवीआर INOX के ऐप ने काम करना बंद कर दिया था. इस वजह से ऑडियंस को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी. ऐप के साथ-साथ वेबसाइट भी क्रैश हो गई थी. PVR INOX की तरफ से अभी तक इसे लेकर कोई बयान भी जारी नहीं किया गया है. लेकिन घटना की वजह से निश्चित तौर पर फिल्मों की प्री-सेल्स पर असर पड़ेगा.

15 अगस्त को स्त्री 2, खेल खेल में और वेदा रिलीज हुई हैं. ऐसे में तीनों फिल्मों का कलेक्शन प्रभावित होने के पूरे चांसेस हैं. बता दें कि स्त्री 2 में राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और श्रद्धा कपूर जैसे स्टार्स हैं. वहीं खेल खेल में अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, फरदीन खान, वाणी कपूर नजर आ रहे हैं. वेदा की बात करें तो इस फिल्म जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ हैं.

यूजर्स को हो रही ये दिक्कतें
फिल्म की टिकट बुक करने में यूजर्स को दिक्कतें आ रही हैं. लेकिन इसी के साथ एक बड़ी प्रॉब्लम भी हो रही है. वो ये कि जिन लोगों ने ऑनलाइन टिकट बुक कर लिए हैं और जब वो थिएटर पहुंचे तो ऐप ने काम करना बंद कर दिया. और टिकट स्कैन करने के लिए QR कोड रिट्राइव करने का कोई और दूसरा तरीका नहीं है.

ऐप को लॉगआउट और री-इंस्टॉल करके भी कोई फायदा नहीं हो रहा. एक यूजर ने लिखा- ये मेरे PVR INOX के पास का आखिरी दिन है और ऐप डाउन है. मुझे आज रात की टिकट बुक करनी है. मुझे वैलिडिटी एक्सटेंशन चाहिए.

कब से शुरू हुई दिकक्तें?
ये परेशानी 13 अगस्त की रात को शुरू हुई और 14 तक बहुत ज्यादा बढ़ गई. लोगों को टिकट बुक करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. अब 15 अगस्त को सुबह ऐप फिर से चालू हुई लेकिन बहुत देर हो चुकी है. 

ये भी पढ़ें- Independence Day 2024: देशभक्ति में डूबे अंकिता से शुभांगी अत्रे तक तमाम सेलेब्स, खास अंदाज में दी आजादी के पर्व की बधाई



[ad_2]
PVR INOX की ऐप हुई डाउन, स्त्री 2-खेल खेल में के कलेक्शन पर पड़ेगा कितना असर?

अपना जीवन देकर भी नहीं उतार सकते अमर शहीदों का कर्ज : सांसद Latest Haryana News

अपना जीवन देकर भी नहीं उतार सकते अमर शहीदों का कर्ज : सांसद Latest Haryana News

Bhiwani News: सरकारी अस्पताल में नहीं टूटती मरीजों की लंबी कतारे Latest Haryana News

Bhiwani News: सरकारी अस्पताल में नहीं टूटती मरीजों की लंबी कतारे Latest Haryana News