Punjab News: पंजाब के पूर्व मंत्री धर्मसोत को विजिलेंस ब्यूरो की 3 दिन की हिरासत में भेजा, 7 दिन की मांगी थी रिमांड


चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को तीन दिन की सतर्कता ब्यूरो की हिरासत में भेज दिया। कांग्रेस नेता को आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले सतर्कता ब्यूरो ने सोमवार को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें मोहाली की एक अदालत में पेश किया गया था। ब्यूरो ने धर्मसोत को सात दिन की रिमांड पर भेजने का आग्रह किया था।

धर्मसोत को आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सतर्कता ब्यूरो पुलिस थाने में धर्मसोत के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया था। ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा था कि एक मार्च 2016 से 31 मार्च 2022 तक की जांच की गई अवधि के दौरान पूर्व मंत्री और उनके परिवार की आय 2.37 करोड़ रुपये थी जबकि खर्च 8.76 करोड़ रुपये था जो आय के ज्ञात स्रोत से 269 प्रतिशत (6.39 करोड़ रुपये) अधिक था।

ED और आयकर विभाग डेरे की आय के स्रोत की जांच करे: कोर्ट

उन्हें पिछले साल भी भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी।

.


What do you think?

Paper Leak की आरोपी चला रहा था नकली नोट का भी धंधा, पुलिस ने ऐसे किया रैकेट का भंड़ाफोड़

Jaipur में ACB का Action : बिजली विभाग में Transfer के नाम पर हो रहे खेल किया खुलासा , रंगे हाथों 4 घूसखोर गिरफ्तार