ख़बर सुनें
विस्तार
इंटरपोल ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा के खिलाफ गुरुवार को रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद अब इनकी गिरफ्तारी आसान हो जाएगी। इंटरपोल के 195 देशों की कानून प्रवर्तन एजेंसियां इनकी गिरफ्तारी के लिए सतर्क हो जाएंगी।
सीबीआई ने दो जून को इंटरपोल से इसका अनुरोध किया था। गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई ने ही गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ 2017 में स्टडी वीजा पर कनाडा गया था। वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य है।
सीबीआई को सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी करने का अनुरोध पंजाब पुलिस से ई-मेल के माध्यम से 30 मई 2022 को दोपहर 12:25 बजे प्राप्त हुआ था। इसी ई-मेल में 19 मई 2022 के पत्र की प्रति संलग्न थी।
वहीं हार्ड कॉपी पंजाब पुलिस से 30 मई को ही प्राप्त हुई थी। पंजाब पुलिस ने अपने पत्र में गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध वर्ष 2020 और 2021 के दो मामले में किया था। यह मामले फरीदकोट जिले में दर्ज हैं।
इसके बाद सीबीआई ने दो जून को रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध इंटरपोल को भेज था। अब इंटरपोल ने गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है।
बता दें कि 29 मई को पंजाब के मानसा में गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी। गांव जवाहरके के पास वारदात को अंजाम दिया गया था। बोलेरो और टोयोटा सवार हत्यारों ने अंधाधुंध गोली बरसा वारदात को अंजाम दिया था। पंजाब पुलिस अभी तक इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
Interpol issued Red Corner Notice against Satinderjit Singh alias Goldy Brar. He claimed responsibility of killing #SidhuMooseWala: Interpol pic.twitter.com/g42EQyvcF7
— ANI (@ANI) June 9, 2022
.