[ad_1]
फगवाड़ा में एक रिटायर्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 71 वर्षीय करमजीत सिंह पुत्र चरणजीत सिंह निवासी गली नंबर 3, मोहल्ला गुरु नानकपुरा, फगवाड़ा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
हाईकोर्ट में चल रहा था केस
घटना की पुष्टि करते हुए एसपी फगवाड़ा माधवी शर्मा ने बताया कि मृतक रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर हाईकोर्ट में चल रहे पुराने आपराधिक मामले को लेकर परेशान थे और इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है। जानकारी के मुताबिक करमजीत सिंह साल 2015 में पंजाब पुलिस से सब-इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हुए थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वह वर्ष 1992 के एक आपराधिक मामले में नामजद थे और हाल ही में हाई कोर्ट में दायर एक रिट याचिका के संबंध में कानूनी सम्मन प्राप्त हुआ था।
[ad_2]
Punjab: रिटायर पुलिकर्मी ने किया सुसाइड, सिर के आर-पार हुई गोली; जानें वजह

