{“_id”:”679fc0d6e4a522853a002f46″,”slug”:”punjab-10th-dead-body-recovered-from-bhakra-canal-search-for-two-people-continues-2025-02-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Punjab : भाखड़ा नहर से 10वां शव बरामद, दो लोगों की तलाश जारी; शुक्रवार रात को हुआ था हादसा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शुक्रवार को हुआ था हादसा… – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सरदारे वाला गांव के पास शुक्रवार रात्रि हुए दर्दनाक हादसे में नहर में गिरकर मरने वाले लोगों में दसवें शव को बरामद कर लिया गया है। 60 वर्षीय महमड़ा निवासी तारो बाई का शव पंजाब के कुसला हेड से बरामद हुआ है।
Trending Videos
एसडीएम जगदीश चंद्र ने बताया कि पंजाब के कुसला हेड में एक पुलिया के पास तारो बाई का शव बरामद हुआ। उनकी पहचान उनके बेटे द्वारा करवाई गई है। वहीं अभी भी जसविंदर सिंह और लखविंदर कौर की तलाश जारी है।
शुक्रवार रात को फाजिल्का की लादूका मंडी से एक शादी समारोह से लौट रहे 14 लोगों की गाड़ी सरदारे वाला के पास भाखड़ा नहर में गिर गई थी। सभी लोग गांव महमड़ा लौट रहे थे।
गाड़ी में सवार 14 लोग महमड़ा व आसपास के गांवों के 7 परिवारों के सदस्य थे और रिश्तेदार थे। इससे पहले नौ लोगों के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि दो लोगों को बचाया जा चुका है। तीन लोगों की तलाश जारी थी जिसमें से एक और शव बरामद हो गया है।
[ad_2]
Punjab : भाखड़ा नहर से 10वां शव बरामद, दो लोगों की तलाश जारी; शुक्रवार रात को हुआ था हादसा