in

Punjab : जालंघर में ग्रेनेड हमला करने वाले पाकिस्तानी डॉन ने अब होशियारपुर में अटैक की धमकी दी, NRI निशाने पर Chandigarh News Updates

Punjab : जालंघर में ग्रेनेड हमला करने वाले पाकिस्तानी डॉन ने अब होशियारपुर में अटैक की धमकी दी, NRI निशाने पर Chandigarh News Updates

[ad_1]

जालंधर में ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने अब होशियारपुर के रहने वाले कनाडा निवासी एनआरआई सिमरन सिकंद को व्हाट्सएप पर ऑडियो और वीडियो कॉल कर उसके घर पर ग्रेनेड फेंकने की धमकी दी है।

#
Trending Videos

धमकी में भट्टी ने सिमरन सिकंद को कहा कि वह और चार अन्य लोग उसके निशाने पर हैं। जालंधर में रोजर के घर पर हुआ हमला उसी योजना का हिस्सा था। सिमरन सिकंद की मां नीरू सिकंद ने मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में, नीरू ने अपने बेटे सिमरन को पाकिस्तान के शहजाद भट्टी से बम फेंकने की धमकी मिलने की बात कही है। 

पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सिकंद परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी है। उनके घर के आसपास सीसीटीवी से लैस पुलिस वाहन और पीसीआर तैनात किए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर घर को ग्रीन हाउस कवर शीट से ढका गया है, ताकि बाहर से कोई भी चीज अंदर न फेंकी जा सके।

यह भी पढ़ें : Gujarat: जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का पाकिस्तानी डॉन से बात करने का कथित वीडियो वायरल, मंत्री बोले- होगी जांच

मॉडल टाउन के एसएचओ किरण सिंह ने बताया कि मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शिकायतकर्ता के घर के दोनों ओर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

जालंधर में यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड हमला, पाकिस्तानी गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी

#

जालंधर के रायपुर रसूलपुर में यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर रविवार सुबह करीब 4 बजे ग्रेनेड हमला हुआ। वहीं, पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी गैंग ने एक वीडियो जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली है। एसएसपी (देहाती) गुरमीत सिंह, डीएसपी सुरिंदर पाल धोगड़ी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है, जिसमें हमलावर ग्रेनेड फेंकते दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Bihar: अमृतसर मंदिर ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार लोग बब्बर खालसा इंटरनेशनल के गुर्गे, ये है कोसी से कनेक्शन

गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने दावा किया कि यूट्यूबर ने इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ टिप्पणी की थी। उसने धमकी दी है कि अगर यूट्यूबर को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो और हमले होंगे। गैंगस्टर ने एसीपी (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर के मास्टरमाइंड अपने सहयोगी जीशान उर्फ जैसी पुरेवाल और खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासियां को भी धन्यवाद दिया। पाकिस्तानी गैंगस्टर ने बताया कि इस हमले में एक-दो व्यक्ति नहीं, बल्कि 5 व्यक्ति शामिल थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने ग्रेनेड की तरह एक संदिग्ध चीज बरामद की है। पुलिस ने वीडियो को कब्जे में ले लिया है, उसकी फोरेंसिक जांच की जा रही है।

वीडियो जारी कर दी धमकी

गैंगस्टर ने कहा कि यह तो सिर्फ शुरुआत है, आगे और भी हमले होंगे। उसने कहा कि मेरे पास इनकी तस्वीरें और नाम सब कुछ हैं, वह सब मैं देने को तैयार हूं। अगर इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती तो मैं इतनी तबाही करूंगा कि इन सभी की सात नस्लें याद रखेंगी कि किसी से दुश्मनी मोल ली थी। अगर दोबारा ऐसा कोई मेरे धर्म के बारे में बोलेगा तो फिर मैं ऐसा करूंगा कि कोई रोक नहीं सकता।

हमले के समय घर में थे यूट्यूबर

जिस समय ग्रेनेड फेंका गया, यूट्यूबर रोजर संधू अंदर घर में थे। हालांकि, इस हमले में कोई जनहानि नहीं हुई, क्योंकि ग्रेनेड फटा ही नहीं। वारदात का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हमला करने 2 लोग आए हैं। उन्होंने पिन खींचकर ग्रेनेड फेंका। रोजर संधू ने बताया कि वह अपने घर पर सो रहा था। कोई आवाज नहीं आई, सुबह 10 बजे मुझे घटना का पता चला तो मैंने पुलिस को सूचना दी।

[ad_2]
Punjab : जालंघर में ग्रेनेड हमला करने वाले पाकिस्तानी डॉन ने अब होशियारपुर में अटैक की धमकी दी, NRI निशाने पर

#
Gurugram News: पिता की दुर्घटना में मौत, बेटों ने कराया नेत्रदान  Latest Haryana News

Gurugram News: पिता की दुर्घटना में मौत, बेटों ने कराया नेत्रदान Latest Haryana News

Police are seeking person who set a man on fire near Times Square Today World News

Police are seeking person who set a man on fire near Times Square Today World News