Punjab: चंडीगढ़ और मोहाली के कारोबारियों से जबरन वसूली करने वाले तीन काबू, लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े हैं आरोपी


Three held for demanding extortion from businessmen of Chandigarh and Mohali

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े गिरोह के तीन गुर्गों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी लॉरेंस के इशारे पर चंडीगढ़ और मोहाली के नाइट क्लबों, बार मालिकों और कारोबारियों से जबरन वसूली करते थे। वहीं, वे एक ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से लोगों को सट्टे के खेल में फंसाकर करोड़ों रुपये ठगते थे। जब लोग इन्हें पैसे नहीं दे पाते थे तो ये उन्हें जेल और विदेश में बैठे गैंगस्टरों से धमकी दिलाते थे। 

आरोपियों की पहचान रोहित भारद्वाज उर्फ रिम्मी निवासी जीरकपुर, मोहित भारद्वाज व अनुज ठाकुर निवासी चंडीगढ़ के रूप में हुई है। आरोपियों पर स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) के मोहाली थाने में जबरन वसूली, धमकी देने, साजिश रचने व आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया आरोपी रोहित से 14.78 लाख की नकदी व आरोपियों से बरामद मोबाइल फोन से और पुख्ता सबूत मिले हैं। आरोपियों के बैंक खाते फ्रीज किए जा रहे हैं।

पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी जुए, एक ऑनलाइन प्लेटफार्म डायमंड एक्सचेंज का प्रयोग कर ऑनलाइन गेमिंग में लोगों को शामिल करवाते थे। इसके लिए शुरू में वह लोगों से मामूली फीस वसूलते थे। साथ ही सट्टेबाजी कर मोटा मुनाफा कमाकर लोगों को ठगते थे। कुछ लोग शुरू में इनाम जीतने के बाद सट्टेबाजी में पैसे गंवाना शुरू कर देते थे फिर आरोपी पैसे गंवाने वाले व्यक्ति को उधार पर लाखों रुपये देने की पेशकश करते थे। एक बार जब पीड़ित उधार पर पैसे प्राप्त कर लेता था तो फिर आरोपी रकम पर उससे मोटा ब्याज वसूलते थे। इस वजह से कई बार यह रकम करोड़ों रुपये पहुंच जाती थी।

.


What do you think?

Ambala News: स्कूटी सवार युवक के गले से झपटी चेन

Panipat News: नए इंतकाल की 112 फाइलें और तकसीम के 187 मामले लंबित