{“_id”:”677e0c5cff4ded3c6d07cd93″,”slug”:”nia-placed-reward-of-rs-5-lakh-on-terrorist-happy-pasia-2025-01-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Punjab: आतंकी हैप्पी पसिया पर एनआईए ने रखा पांच लाख का इनाम, थानों पर ग्रेनेड हमलों का है आरोपी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राष्ट्रीय जांच एजेंसी – फोटो : ANI
विस्तार
पंजाब में पुलिस थानों पर लगातार हो रहे ग्रेनेड हमलों के मुख्य आरोपी आतंकी हैप्पी पसिया पर एनआईए की ओर से पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
Trending Videos
आतंकी हैप्पी पसिया चंडीगढ़ सेक्टर 10 स्थित कोठी नंबर-575 में 10 सितंबर को हैंड ग्रेनेड से हमला करने के मामले में भी एनआईए को वांछित है। एनआईए ने हैप्पी पासिया की सूचना देने के लिए नंबर भी जारी किए है। बम ब्लास्ट की जिम्मेदारी हैप्पी पासिया और गोल्डी बराड़ ने ली थी। इन्होंने फेसबुक के जरिए पोस्ट वायरल करके इसकी जिम्मेदारी ली थी।
चंडीगढ़ हैंड ग्रेनेड हमले के मामले में एक सप्ताह पहले एनआईए ने चंडीगढ़ स्पेशल कोर्ट में हैप्पी पासिया को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी करने के लिए याचिका दायर की थी। इस याचिका पर 9 जनवरी को सुनवाई होनी है। इसके अलावा एनआईए ने बम ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों की हिरासत 30 दिन तक बढ़ाने के लिए भी आवेदन किया है। इस आवेदन पर भी 9 जनवरी को ही सुनवाई होगी।
अमेरिका में बैठे आतंकी हैप्पी पसिया की ओर से लगातार पुलिस थानों पर ग्रेनेड हमले करवाए जा रहे हैं। आतंकी पसिया पाकिस्तानी आतंकियों के साथ मिलकर यह सारे हमले करवा रहा है। एनआईए की तरफ से अब आतंकी को पकड़ने के लिए सख्त करवाई की जा रही है।
#
[ad_2]
Punjab: आतंकी हैप्पी पसिया पर एनआईए ने रखा पांच लाख का इनाम, थानों पर ग्रेनेड हमलों का है आरोपी