in

Punjab: हथियारबंद तीन लुटेरों ने पंप कारिंदों पर हमला कर लूटे 25 हजार रुपये, दो को किया घायल, मामला दर्ज Chandigarh News Updates

[ad_1]

Punjab: Three armed robbers attacked pump attendants and looted Rs 25000

हमला कर किए घायल।
– फोटो : संवाद

विस्तार


पंजाब के कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में मंगलवार देर शाम गांव जब्बोवाल के नजदीक एक पेट्रोल पंप पर कुछ हथियारबंद लोगों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान किए हमले में पंप पर काम करने वलो दो कारिंदे भी जख्मी हो गए। घायलों को लोहियां के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Trending Videos

स्वतंत्रता दिवस से पहले लूट की घटना से दहशत का माहौल बन गया है। सुलतानपुर लोधी के डीएसपी बबनदीप सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना के बाद वह टीम सहित मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। फिलहाल जांच की जा रही है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर जहां जिला पुलिस की ओर से पुख्ता प्रबंध का दावा किया जा रहा है, वहीं हथियारों से लैस होकर पंप लूटने की घटना ने पुलिस के सुरक्षा प्रबंधों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

गांव जब्बोवाल के एसआर पेट्रोल पंप के मालिक जोगराज सिंह ने बताया कि देर शाम उनके पंप पर एक बाइक पर तीन हथियारबंद लुटेरे आए और उन्होंने उनके कारिंदों आंनद कुमार और संतोष शुक्ला पर तेजधार हथियारों से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। घटना में घायल दोनों कर्मचारियों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

पंप मालिक जोगराज सिंह ने यह भी बताया कि लुटेरे कितने रुपये की लूट करके ले गए हैं इस बारे अभी कोई अंदाजा नहीं है। प्राथमिक जांच में 20 से 25 हजार की लूट की बात सामने आ रही है।

[ad_2]
Punjab: हथियारबंद तीन लुटेरों ने पंप कारिंदों पर हमला कर लूटे 25 हजार रुपये, दो को किया घायल, मामला दर्ज

417 युवाओं को नियुक्ति पत्र: चंडीगढ़ में सीएम मान दिए नियुक्ति पत्र, कांग्रेस और शिअद पर साधा निशाना Chandigarh News Updates

500 रुपये में सिलेंडर दे रही सरकार, ऐसे मिलेगी ये सुविधा, यहां कीजिये रजिस्ट्रेशन Latest Haryana News