[ad_1]
हमला कर किए घायल।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में मंगलवार देर शाम गांव जब्बोवाल के नजदीक एक पेट्रोल पंप पर कुछ हथियारबंद लोगों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान किए हमले में पंप पर काम करने वलो दो कारिंदे भी जख्मी हो गए। घायलों को लोहियां के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्वतंत्रता दिवस से पहले लूट की घटना से दहशत का माहौल बन गया है। सुलतानपुर लोधी के डीएसपी बबनदीप सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना के बाद वह टीम सहित मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। फिलहाल जांच की जा रही है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर जहां जिला पुलिस की ओर से पुख्ता प्रबंध का दावा किया जा रहा है, वहीं हथियारों से लैस होकर पंप लूटने की घटना ने पुलिस के सुरक्षा प्रबंधों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
गांव जब्बोवाल के एसआर पेट्रोल पंप के मालिक जोगराज सिंह ने बताया कि देर शाम उनके पंप पर एक बाइक पर तीन हथियारबंद लुटेरे आए और उन्होंने उनके कारिंदों आंनद कुमार और संतोष शुक्ला पर तेजधार हथियारों से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। घटना में घायल दोनों कर्मचारियों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
पंप मालिक जोगराज सिंह ने यह भी बताया कि लुटेरे कितने रुपये की लूट करके ले गए हैं इस बारे अभी कोई अंदाजा नहीं है। प्राथमिक जांच में 20 से 25 हजार की लूट की बात सामने आ रही है।
[ad_2]
Punjab: हथियारबंद तीन लुटेरों ने पंप कारिंदों पर हमला कर लूटे 25 हजार रुपये, दो को किया घायल, मामला दर्ज