in

PUBG Game: ये क्या किया अरुण? मां ने मोबाइल पर पबजी खेलने से रोका तो बेटे ले ली खुद की जान Haryana News & Updates

PUBG Game: ये क्या किया अरुण? मां ने मोबाइल पर पबजी खेलने से रोका तो बेटे ले ली खुद की जान Haryana News & Updates

[ad_1]

Agency:News18 Haryana

Last Updated:

Haryana Crime: कुरुक्षेत्र में 9वीं कक्षा के छात्र अरुण ने पबजी गेम खेलने से मना करने पर अपनी जान दे दी. जीआरपी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। परिवार सदमे में है.

पुलिस ने बताया कि बीएनएस की धारा 194 की धारा में पुलिस ने कार्रवाई की है.

हाइलाइट्स

  • कुरुक्षेत्र में पबजी खेलने से रोके जाने पर किशोर ने जान दी।
  • मृतक अरुण 9वीं कक्षा का छात्र था।
  • परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार किया।

कुरुक्षेत्र.  हरियाणा के कुरुक्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर परिवार के पबजी गेम खेलने से मना करने पर किशोर ने अपनी जान दे दी. जीआरपी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. बच्चे के इस कदम से परिवार सदमे में है.

जानकारी के अनुसार, कुरुक्षेत्र में एक 9वीं कक्षा के छात्र ने पबजी गेम खेलने से मना करने पर अपनी ईह लीला खत्म कर ली.  जीआरपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर कमल राणा ने बताया कि मृतक किशोर अरुण राजकीय स्कूल कनीपला में 9वीं कक्षा में पढ़ता था.

वह स्कूल से आने के बाद पबजी गेम खेलता था, जिससे उसकी पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा था. उसके परिजनों ने जब उसे पबजी खेलने से मना किया, तो अरुण ने दिल्ली-अमृतसर रेलवे ट्रैक पर जाकर जान दे दी. धीरपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से उसका शव बरामद हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की, जिससे पता चला कि मृतक 15 वर्षीय अरुण शादीपुर शहीदां गांव का रहने वाला था.

पुलिस ने बताया कि बीएनएस की धारा 194 की धारा में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने बताया कि भतीजे ने पूरी जानकारी दी. चाचा ने पुलिस को बताया कि उनकी भाभी ने बच्चे को गेम खेलने से रोका था. शव को परिजनों को सौंप दिया. सब इंस्पेक्टर ने कहा कि सभी के माता पिता बच्चों को गेम खेलने के लिए रोकते ही हैं. लेकिन इतना बड़ा कदम किसी को नहीं उठाना चाहिए.

homeharyana

ये क्या किया अरुण? मां ने PUBG खेलने से रोका तो बेटे ले ली खुद की जान

[ad_2]

जबरदस्त साउंड क्वालिटी और तगड़ी बैटरी के साथ आ गए नए TWS Earbuds और Neckband, जानें फीचर्स और क Today Tech News

जबरदस्त साउंड क्वालिटी और तगड़ी बैटरी के साथ आ गए नए TWS Earbuds और Neckband, जानें फीचर्स और क Today Tech News

Israel targets Hezbollah sites in Lebanon, accuses group of ceasefire breach Today World News

Israel targets Hezbollah sites in Lebanon, accuses group of ceasefire breach Today World News