[ad_1]
पंजाब यूनिवर्सिटी में लॉ की स्टूडेंट से छेडछाड़ के बाद विवाद हो गया। बात इतनी बड़ी कि यूनिवर्सिटी में एकत्र हुई स्टूडेंट्स की भीड़ ने युवकों के हाथ पकड़कर युवती से उन्हें थप्पड़ मरवाए हैं। युवती ने पहले उसे माफी मंगवाने के लिए बाहर निकाला था, बाद में युव
.
पंजाब यूनिवर्सिटी के ही एक छात्र ने बताया कि घटना बुधवार 12 नवंबर 2025 देर रात की है। यूनिवर्सिटी की ही तीन छात्राएं कार में सवार होकर जा रही थीं। इसी दौरान औरा गाड़ी में सवार दो युवकों ने पहले उनकी गाड़ी को फेट मारी और बाद में उन पर गलत कमेंट किए थे।
छात्राओं ने इसकी जानकारी पीएयू सिक्योरिटी के संपर्क नंबर पर देने के साथ साथ पीसीआर को दे दी। यूनिवर्सिटी सिक्योरिटी के अधिकारियों ने AURA गाड़ी को महाजन की दुकान के पास पड़ते चौक में पकड़ लिया। इसी दौरान प्रताड़ित छात्रा और उसके कुछ जानकार वहां पहुंच गए।
युवकों को गाड़ी से निकलने के लिए कहा मगर वह नही माने तो युवकों ने उसकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। बाद में छात्रा द्वारा उसे कहा गया कि वह बाहर आ जाएं उन्हें कोई कुछ नहीं कहेगा, इस पर युवक गाड़ी से बाहर निकले तो वहां मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। युवकों की बाजू पीछे से पकड़ ली गईं और बाद में युवती ने उक्त युवक को करीबन पंद्रह थप्पड़ जड़ दिए।
तभी मौके पर पीसीआर की टीम पहुंची और दोनों पक्षों को थाना सेक्टर 11 आने को कहा। युवती के साथ इक्ट्ठा हुई भीड़ से कोई भी उसके साथ थाने नहीं गया। बाद में कुछ यूनियन नेताओं ने थाने में जाकर दोनों पक्षों का समझौता करवा दिया है।
[ad_2]
PU में लॉ की स्टूडेंट से छेड़छाड़ के बाद विवाद: गाड़ी में सवार आउटसाइडर ने की घटना, बीच चौराहे भीड़ ने युवती से मरवाए 15 थप्पड़ – Chandigarh News

