in

PU में छात्र की हत्या करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार: ​​​​​​​मासूम शर्मा के शो में हत्या, कहासुनी के बाद दोस्तो को बुला उतारा मौत के घाट – Chandigarh News Chandigarh News Updates

PU में छात्र की हत्या करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार:  ​​​​​​​मासूम शर्मा के शो में हत्या, कहासुनी के बाद दोस्तो को बुला उतारा मौत के घाट – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पीयू छात्र की हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार।

#

चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के शो के दौरान हुई सेंकेंड ईयर के स्टूडेंट आदित्य ठाकुर की हत्या करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि भीड़ बहुत ज्यादा थी। जब वे

.

आरोपियों से बचने के लिए भागता हुआ आदित्य।

बाहर आने पर उन्होंने अपने अन्य दोस्तों से यह बात बताई , तो उन्होंने गुस्से में कहा कि उन लड़कों को सबक सिखाना चाहिए। इसके बाद सभी दोबारा कॉन्सर्ट स्थल के बाहर खुले मैदान में, बॉयज हॉस्टल नंबर-8 के पास पहुंचे और वहां शिकायतकर्ता और अन्य छात्रों के साथ फिर से झगड़ा शुरू कर दिया। इस दौरान, उनके दोस्तों ने शिकायतकर्ता/छात्र पर चाकू से वॉर कर उसकी पीठ में घोंप दिया, जबकि एक अन्य छात्र को दाहिने पैर पर चाकू मार दिया। इसके बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए।

मृतक आदित्य।

मृतक आदित्य।

आरोपियों का प्रोफाइल

लविश निवासी मनीमाजरा (सीजीसी लांडरां का छात्र)

उदय निवासी मनीमाजरा (खालसा कॉलेज सेक्टर-26, चंडीगढ़ का छात्र)

साहिल निवासी मनीमाजरा

राघव निवासी मनीमाजरा (खालसा कॉलेज सेक्टर-26, चंडीगढ़ का छात्र)

आदित्य पर चाकू से वॉर करते हुए।

आदित्य पर चाकू से वॉर करते हुए।

गन कल्चर के गाने बैन से सुर्खियों में सिंगर मासूम शर्मा

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा इन दिनों गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गाने बैन होने की वजह से सुर्खियों में हैं। मासूम शर्मा के अब तक 7 गाने बैन किए जा चुके हैं। इसके अलावा अमित रोहतकिया, अंकित बालियान और नरेंद्र भगाना का भी एक-एक गाना बैन किया गया था।

गाने बैन होने पर मासूम शर्मा की तीखी प्रतिक्रिया आई थी। मासूम शर्मा ने न केवल इसके लिए CM नायब सैनी के OSD गजेंद्र फोगाट को जिम्मेदार ठहराया बल्कि CM सैनी से मुलाकात भी की थी। इसके बाद यह मामला कल विधानसभा में भी उठा, जिसमें मंत्री अरविंद शर्मा और कृष्ण बेदी ने CM से दखल देने की मांग की थी।

कहासुनी के बाद की मारपीट।
#

कहासुनी के बाद की मारपीट।

[ad_2]
PU में छात्र की हत्या करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार: ​​​​​​​मासूम शर्मा के शो में हत्या, कहासुनी के बाद दोस्तो को बुला उतारा मौत के घाट – Chandigarh News

Morning-after pill to be made free in England pharmacies Today World News

Morning-after pill to be made free in England pharmacies Today World News

थम रही है विदेशी निवेशकों की बिकवाली, अप्रैल में कैसा रहने वाला है भारतीय शेयर बाजार का मूड Business News & Hub

थम रही है विदेशी निवेशकों की बिकवाली, अप्रैल में कैसा रहने वाला है भारतीय शेयर बाजार का मूड Business News & Hub