in

PU प्रोफेसर को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी: आज चंडीगढ़ कोर्ट में हुई थी पेशी, पत्नी का हाथ-पैर बांध जिंदा जलाया था – Chandigarh News Chandigarh News Updates

PU प्रोफेसर को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी:  आज चंडीगढ़ कोर्ट में हुई थी पेशी, पत्नी का हाथ-पैर बांध जिंदा जलाया था – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

आरोपी प्रोफेसर भारत भूषण और मृतक पत्नी सीमा।

पंजाब यूनिवर्सिटी के हत्यारे प्रोफेसर भारत भूषण गोयल को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 2 दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद आज आरोपी को चंडीगढ़ कोर्ट में पेश किया गया। इससे पहले आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। पिछली सु

.

पुलिस ने प्रोफेसर को अपनी ही पत्नी सीमा गोयल के हाथ-पैर बांधकर मारने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। हत्या के बाद 4 साल तक प्रोफेसर पुलिस को गलत जानकारियां देता रहा। 4 वर्ष की लंबी जद्दोजहद के बाद जब पुलिस ने पॉलीग्राफ और ब्रेन इलेक्ट्रिकल ऑसिलेशन सिग्नेचर (BEOS) टेस्ट (लाई डिटेक्टर टेस्ट) करवाया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

हत्या को लूट दिखाने के लिए उसने एक फिल्मी सीन क्रिएट किया था, लेकिन उसकी स्क्रिप्ट क्राइम इनवेस्टीगेशन के हिसाब से नहीं लिख पाया और आखिर में फंस गया।

सिलसिलेवार ढंग से जानें पूरा मामला…

  • पहली शादी 20 दिन चली : PU के यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर भारत भूषण गोयल की पहली शादी 20 दिन चली थी, 1995 में उनकी दूसरी शादी सीमा गोयल से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों में किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा चलता रहा था। उनकी एक बेटी है, वो भी दोनों की लड़ाई से परेशान थी।
  • पत्नी के हाथ पांव बांधकर जलाया: 26 साल चले विवाहित जीवन में इतनी खींचतान बढ़ी कि प्रोफेसर पति ने पत्नी को 2021 में दीपावली की अगली रात 4 नवंबर 2021 को पत्नी सीमा गोयल (45) के हाथ-पैर बांधकर मार दिया था।
  • पुलिस को झूठी कहानी सुनाई: इस दौरान उनकी तरफ से पुलिस को झूठी कहानी बताते हुए बयान दिए थे कि वह खाना खाने के बाद छत पर गए हुए थे। इसी दौरान लुटेरों ने उसकी पत्नी को बांधकर लूटपाट की और फरार हो गए।

मौके पर कोई गवाह नहीं, शातिर प्रोफेसर पुलिस को उलझाता रहा

  • पुलिस को पहले ही हुआ शक : भारत भूषण गोयल पुलिस के आने से पहले ही पत्नी को पड़ोसियों की सहायता से अस्पताल ले गया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर में क्राइम सीन देखकर पुलिस को आशंका पैदा हुई।
  • हत्या को लूटपाट दिखाया : बीबी गोयल ने हत्या को लूटपाट की घटना बताने के लिए रसोई की जाली को काट दिया था। घर को बाहर से ताला लगा दिया और अलमारी के कपड़े बिखेर दिए। हत्या के बाद उसने ही शोर मचाया। पड़ोसियों की मदद से बाहर से ताला खोला और मृत पत्नी को अस्पताल ले गया।
  • कोई गवाह नहीं मिला: पुलिस को मौके पर कोई गवाह नहीं मिला था और न ही पुलिस के हाथ कोई सीसीटीवी ही लगी थी। पुलिस ने शक के आधार पर 15-20 बार पूछताछ की है मगर वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं था और इसमें चार साल बीत गए।
  • पुलिस बुलाने की बजाय पड़ोसियों को मौके पर बुलाया था आरोपी ने सबसे पहले पड़ोसियों को बुलाया था कि मेरी पत्नी मर गई है। मर्डर के बाद घर लूट जैसा माहौल बनाया गया था। आरोपी ने बड़ा बक्सा कमरे में उल्टा कर दिया था, ताकि लगे कि कोई घर में आया था। लेकिन मौके से न कोई अंदर आया था, न बाहर गया था। प्रोफेसर के सहकर्मी कहते हैं कि वह शांत स्वभाव के थे। लेकिन पिछले वर्षों में पारिवारिक तनाव दिख रहा था। पीयू ने इस पर आधिकारिक प्रतिक्रिया देने से इनकार किया। अब सिलसिलेवार जानें घटना स्थल की वो चीजें जिससे शक गहराया
  • पहली बात जिससे शक हुआ वो यह थी कि आसपास के लोगों ने घर के अंदर और बाहर आते जाते किसी को नहीं देखा था।
  • उसने पुलिस को बताया कि लुटेरे घर को ताला लगाकर चाबी साथ ले गए, ताला उसने डुप्लीकेट चाबी से खोला, जबकि बेटी ने बताया कि ताले की डुप्लीकेट चाबी थी ही नहीं।
  • अलमारी से सामान तो बिखरा था, मगर वहां से चोरी कुछ नहीं हुआ था।
  • फोरेंसिक जांच में सामने आया कि रसोई की जाली अंदर से काटी गई थी और बाहर उस पर कोई फिंगर प्रिंट के निशान नहीं थे।

[ad_2]
PU प्रोफेसर को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी: आज चंडीगढ़ कोर्ट में हुई थी पेशी, पत्नी का हाथ-पैर बांध जिंदा जलाया था – Chandigarh News

2026 में कितने दिन बंद रहेगा शेयर बाजार? NSE की पूरी छुट्टियों की लिस्ट यहां देखें Business News & Hub

2026 में कितने दिन बंद रहेगा शेयर बाजार? NSE की पूरी छुट्टियों की लिस्ट यहां देखें Business News & Hub

सर्दियों में अपने स्मार्टफोन का रखें खास ख्याल नहीं तो हो सकता है ये बड़ा नुकसान, जानिए पूरी जा Today Tech News

सर्दियों में अपने स्मार्टफोन का रखें खास ख्याल नहीं तो हो सकता है ये बड़ा नुकसान, जानिए पूरी जा Today Tech News