कलाकार फिल्म में कोई किरदार अदा करते वक्त उसमें पूरी तरह ढलने की कोशिशों में जुट जाते हैं। शारीरिक काया में बदलाव के लिए कसरत करते हैं। वजन बढ़ाते हैं या और भी कई जतन करते हैं। …और जिन किरदारों में कलाकारों का पूरा हुलिया ही बदलना पड़े, वहां शुरू होता है मेकअप आर्टिस्ट का काम। कई कलाकारों ने फिल्मों में ऐसे किरदार निभाए हैं, जो रियल लाइफ में उनकी शक्ल-सूरत से दूर-दूर तक मेल नहीं खाते। परदे पर उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो गया। ट्रांसफॉर्मेशन का यह कमाल प्रोस्थेटिक मेकअप से संभव हुआ है। फिर चाहें वह फिल्म ‘छपाक’ में दीपिका पादुकोण का रोल रहा हो या फिल्म ‘फैन’ में शाहरुख खान का लुक। इससे भी बढ़कर प्रोस्थेटिक ट्रांसफॉर्मेशन फिल्मी दुनिया में हो चुके हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में…
‘कल्कि 2898 एडी’- अमिताभ बच्चन और कमल हासन
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा की भूमिका अदा की है। उनका मेकअप इस फिल्म में प्रोस्थेटिक मेकअप तकनीक के जरिए किया गया है। पूरा मेकअप प्रीतिशील सिंह डिसूजा ने किया है जोकि प्रोस्थेटिक मेकअप आर्टिस्ट हैं। इस हैवी प्रॉस्थेटिक मेकअप लुक को तैयार करने में लगभग 4 घंटे लगते थे और इसे हटाने में भी लगभग एक घंटे का समय लगता। उनके अलावा ‘कल्कि 2898 एडी’ में कमल हासन को डरावने लुक में देखा गया है। उन्होंने सुप्रीम यास्किन का किरदार निभाया है। उनका ट्रांसफॉर्मेशन भी प्रोस्थेटिक मेकअप के जरिए हुआ है। फिल्म में कमल हासन का लुक उनके रियल लाइफ लुक से बिल्कुल ही अलग है। इससे पहले कमल हासन का प्रोस्थेटिक मेकअप फिल्म ‘चाची 420’ के लिए भी किया गया था।
‘पा’- अमिताभ बच्चन
फिल्म ‘पा’ में अमिताभ बच्चन के लुक ने सभी को हैरान कर दिया था। उन्होंने इस फिल्म में प्रोजेरिया बीमारी से पीड़ित एक बच्चे का रोल किया है। अमिताभ बच्चन का लुक प्रोस्थेटिक तकनीक से ही तैयार किया गया, जिसके बाद उन्हें पहचान पाना ही मुश्किल हो गया था।
‘कपूर एंड सन्स’- ऋषि कपूर, ‘राब्ता’- राजकुमार राव
इसी तरह फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ में में ऋषि कपूर के किरदार के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप का सहारा लेना पड़ा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘कपूर एंड सन्स’ में ऋषि कपूर को 90 साल का बुजुर्ग बनाने में दो करोड़ रुपये लगे थे। फिल्म ‘राब्ता’ में राजकुमार राव एक राजपूत शासक के रूप में नजर आए और उनके लुक ने सबको चौंका दिया था। इसके लिए भी प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल किया गया था। उनका मेकअप लोकप्रिय प्रोस्थेटिक मेकअप आर्टिस्ट जूबी जोहल ने किया था।
Deadpool and Wolverine Box Office Day 13: ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ की कमाई में दिखी कमी, जानें 13वें दिन का हाल
क्या है प्रोस्थेटिक मेकअप?
प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल किरदार को उम्रदराज दिखाने, कम उम्र दिखाने या फिर बिल्कुल अलग दिखाने के लिए किया जाता है। प्रोस्थेटिक मेकअप एक कला है, क्योंकि इसमें किरदार के गेटअप का पूरा खाका तैयार किया जाता है और एक काल्पनिक पात्र में जान फूंकी जाती है। यह सामान्य मेकअप से अलग होता है। जो भी किरदार बनाना है, सबसे पहले उसे डिजाइन किया जाता है। उसका स्केच बनाया जाता है। आकर दिया जाता है। इसके बाद उस पर स्पेशल इफैक्ट डाला जाता है। प्रोस्थेटिक मेकअप एक एडवांस स्टाइल का मेकअप होता है, जिसमें सिलिकॉन रबर के जरिए किसी भी अंग का एक ढांचा बनाकर उस हिस्से में फिट करके लुक को बदला जाता है। फिर कलाकार की त्वचा के अनुकूल गोंद का उपयोग किया जाता है। यह मेकअप विधि काफी खर्चीली भी है।
Bollywood Films: अपनी ही फिल्म के सीक्वल में काम नहीं कर पाए ये कलाकार, एक मूवी से तो तीन अभिनेता हुए बाहर