in

Post Office की इन बचत योजनाओं में निवेश कर अच्छा रिटर्न कमा सकती हैं महिलाएं Business News & Hub

Post Office की इन बचत योजनाओं में निवेश कर अच्छा रिटर्न कमा सकती हैं महिलाएं Business News & Hub

Photo:FILE पोस्ट ऑफिस

पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं महिला निवेशकों के लिए कई अच्छे विकल्प प्रदान करती हैं। इन योजनाओं में निवेश करने से न केवल सामाजिक सुरक्षा मिलती है, बल्कि अच्छा रिटर्न भी मिलता है। कई योजनाओं में तो बैंकों से भी ज़्यादा रिटर्न मिलता है। आज हम पोस्ट ऑफिस की उन 5 बचत योजनाओं के बारे में जानेंगे, जो महिलाओं के लिए सबसे अच्छी हैं।

सुकन्या समृद्धि सेविंग स्कीम

सुकन्या समृद्धि सेविंग स्कीम विशेष रूप से बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बनाई गई है। इस योजना में निवेश बेटी की उम्र 10 साल होने से पहले किया जा सकता है। इसमें निवेश करने पर सालाना 8.2% की ब्याज दर मिलती है। खाता खोलने के बाद इसे अधिकतम 15 साल तक चलाया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर की हर तीन महीने में समीक्षा की जाती है। इस योजना के तहत किए गए जमा पर धारा 80सी के तहत टैक्स छूट भी मिलती है।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम

महिलाओं के लिए पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम एक और अच्छी योजना है। इस योजना में न्यूनतम निवेश 1000 रुपये है और इस पर 7.4% की ब्याज दर मिलती है। यह योजना नियमित आय का स्रोत बनाने में मदद करती है।

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट महिला निवेशकों के लिए एक खास जोखिम रहित योजना है। इसमें हर उम्र की महिलाएं निवेश कर सकती हैं। इस योजना में एक खाते में अधिकतम 2 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं। यहाँ सालाना 7.5% ब्याज मिलता है और एक साल बाद आप अपनी जमा राशि का 40% निकाल सकती हैं।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट एक सुरक्षित और कम जोखिम वाली योजना है, जो सभी प्रकार के निवेशकों के लिए उपयुक्त है। इसमें न्यूनतम निवेश 100 रुपये है और इसकी परिपक्वता अवधि 5 वर्ष है। यहां 7.7 फीसदी चक्रवृद्धि सालाना ब्याज दर मिल रही है।

पोस्ट ऑफिस पीपीएफ योजना

पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) योजना एक बेहतरीन लॉन्ग टर्म निवेश योजना है। इसमें न्यूनतम 500 रुपये का निवेश करना होता है और इस पर ब्याज दर 7.1% सालाना है। यह योजना दीर्घकालिक निवेशकों के लिए एक सुरक्षित और लाभकारी विकल्प है। इन सभी डाकघर योजनाओं में निवेश करके महिलाएं अपना भविष्य सुरक्षित कर सकती हैं और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकती हैं।

Latest Business News


Source: https://www.indiatv.in/paisa/my-profit/women-can-earn-good-returns-by-investing-in-these-savings-schemes-of-post-office-2025-05-25-1137909

अंबाला के वार्ड नंबर 5 में जल संकट, लोग बोलें- रात में जग कर भर रहे पानी Haryana News & Updates

अंबाला के वार्ड नंबर 5 में जल संकट, लोग बोलें- रात में जग कर भर रहे पानी Haryana News & Updates

पंजाब AAP विधायक की गिरफ्तारी पर हरियाणा मंत्री का तंज:  अनिल विज बोले-आप के शीर्ष नेता भी भ्रष्टाचार कर चुके, MLA की गिरफ्तारी आम बात – Jalandhar News Chandigarh News Updates

पंजाब AAP विधायक की गिरफ्तारी पर हरियाणा मंत्री का तंज: अनिल विज बोले-आप के शीर्ष नेता भी भ्रष्टाचार कर चुके, MLA की गिरफ्तारी आम बात – Jalandhar News Chandigarh News Updates