in

Post Office में जमा करें ₹2 लाख और पाएं ₹89,989 का फिक्स ब्याज, सरकारी गारंटी के साथ Business News & Hub

Post Office में जमा करें ₹2 लाख और पाएं ₹89,989 का फिक्स ब्याज, सरकारी गारंटी के साथ Business News & Hub

Photo:POST OFFICE पोस्ट ऑफिस में टीडी के नाम से खोले जाते हैं एफडी खाते

Post Office Saving Schemes: पिछले महीने अप्रैल में रेपो रेट घटाए जाने के बाद लगभग सभी बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में कटौती कर दी थी। लेकिन पोस्ट ऑफिस अभी भी अपने ग्राहकों को एफडी पर बंपर रिटर्न दे रहा है। पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों को एफडी पर 6.9 प्रतिशत से लेकर 7.5 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। पोस्ट ऑफिस में 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए एफडी खाते खुलवाए जा सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे पोस्ट ऑफिस की इन्हीं स्कीम में 2 लाख रुपये जमा कर 89,989 रुपये का फिक्स ब्याज प्राप्त किया जा सकता है।

पोस्ट ऑफिस में टीडी के नाम से खोले जाते हैं एफडी खाते

पोस्ट ऑफिस में 1 साल की एफडी पर 6.9 प्रतिशत, 2 साल की एफडी पर 7.0 प्रतिशत, 3 साल की एफडी पर 7.1 प्रतिशत और 5 साल की एफडी पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। बताते चलें कि पोस्ट ऑफिस में एफडी को टीडी यानी टाइम डिपोजिट के नाम से जाना जाता है। पोस्ट ऑफिस की टीडी स्कीम बिल्कुल बैंकों की एफडी स्कीम की तरह ही होती है, जहां निवेशकों को गारंटी के साथ फिक्स ब्याज मिलता है। बताते चलें कि पोस्ट ऑफिस को केंद्र सरकार कंट्रोल करती है। लिहाजा, इस स्कीम में जमा किया जाने वाला आपका एक एक पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है और आपको इस पर गारंटी के साथ फिक्स ब्याज मिलता है।

2,00,000 रुपये जमा करें तो मिलेगा 89,989 रुपये का फिक्स ब्याज

पोस्ट ऑफिस 5 साल की टीडी पर सबसे ज्यादा 7.5 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। अगर आप पोस्ट ऑफिस में 5 साल की टीडी में 2,00,000 रुपये जमा करते हैं तो आपको मैच्यॉरिटी पर कुल 2,89,989 रुपये मिलेंगे। इसमें आपके द्वारा जमा किए गए 2,00,000 रुपये के अलावा 89,989 रुपये का फिक्स और गारंटीड ब्याज शामिल है। बताते चलें कि पोस्ट ऑफिस टीडी खाते पर अपने सभी ग्राहकों को एक समान ब्याज देता है, चाहे वह सामान्य नागरिक हो या फिर वरिष्ठ नागरिक हो।

Latest Business News


Source: https://www.indiatv.in/paisa/personal-finance/deposit-rs-2-00-000-in-post-office-and-get-fixed-and-guaranteed-interest-of-rs-89-989-know-the-details-of-the-scheme-2025-05-07-1133344

U.S. FDA to inspect sans notice all foreign manufacturing food, drug, medical products for America  Business News & Hub

U.S. FDA to inspect sans notice all foreign manufacturing food, drug, medical products for America  Business News & Hub

India-U.K. goods trade surged 60% in eight years; imports nearly doubled Business News & Hub

India-U.K. goods trade surged 60% in eight years; imports nearly doubled Business News & Hub