[ad_1]
सहमति संबध में रहने वाली पूजा की उत्तराखंड में गला काटकर हत्या कर दी गई थी। उधम सिंह नगर के बंगाली कॉलोनी में रहने वाली पूजा गुरुग्राम में सहमति से संबंध में रह रही थी। मामले में अब पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पूजा को छोड़कर अपने गांव चला गया था। पूजा उसका पीछा करते हुए उसके गांव पहुंच गई। गांव में आरोपी ने भाई और पिता के साथ में मिलकर पूजा की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पूजा का धड़ और गला काटने में उपयोग किया चाकू बरामद किया था। आरोपी ने सिर को नाले में फेंक दिया था। वह अभी तक बरामद नहीं हुआ है।

2 of 5
uttarakhand murder
– फोटो : अमर उजाला
पूजा के भाई ने दी थी तहरीर
पूजा के भाई ने 19 दिसंबर 2024 को पुलिस को तहरीर दी थी। भाई ने बताया था कि उनकी बहन पूजा गुरुग्राम के अशोक विहार फेज-3 में रहती थी। 25 अक्तूबर से वह लापता है। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने उत्तराखंड के जिला उधमसिंह के गांव गोरी खेड़ा निवासी मुस्ताक को गिरफ्तार किया था। उसने पूछताछ में बताया था कि उसने पूजा की अपने भाई और पिता के साथ मिलकर गला काटकर हत्या कर दी।

3 of 5
uttarakhand murder
– फोटो : अमर उजाला
दो वर्षों तक आपसी सहमति में रहे
आरोपी की निशानदेही पर युवती के शव को उत्तराखंड में एक नहर के पुल के नीचे से बरामद किया था। आरोपी ने बताया था कि वह टैक्सी चलाने का काम करता था। 2022 में युवती की मां बीमार हुई थी। वह अपनी मां का उपचार के लिए दो-तीन बार आरोपी की टैक्सी में लेकर गई थी। इसी दौरान इन दोनों की आपस में दोस्ती हुई थी। इस दौरान गुरुग्राम में वह दो वर्षों तक आपसी सहमति में रहे।

4 of 5
खटीमा में नदन्ना नहर के अंडर पास पर कटे सिर को ढूंढती जल पुलिस
– फोटो : संवाद
शव को बेड शीट में लपेटकर नहर के पुल के नीचे छुपा दिया
पिछले साल अक्तूबर में उनका झगड़ा हो गया। इसके बाद आरोपी वापस उत्तराखंड चला गया। युवती भी उत्तराखंड आरोपी के घर चली गई थी। वहां पर उनका झगड़ा होने पर आरोपी के घर वालों ने उसको निकाल दिया। 15 नवंबर को आरोपी युवती के साथ अपनी बहन के पास एक दिन रुका। अगले दिन आरोपी ने अपने भाई और पिता के साथ मिलकर चाकू से गला काटकर पूजा की हत्या कर दी। उसके शव को बेड शीट में लपेटकर नहर के पुल के नीचे छुपा दिया। युवती के सिर को नहर में फेंक दिया था।

5 of 5
uttarakhand murder
– फोटो : संवाद
सद्दाम ने युवती के हाथ और अली अहमद ने पैर पकड़
पुलिस ने आरोपी के भाई हुसैन और पिता अली अहमद को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह युवती मुस्ताक को ढूंढती हुई उनके घर आ गई थी। दोनों के बीच में काफी झगड़ा हुआ था। जब वह युवती को लेकर अपनी बहन के घर गए तो वह भी रात को वहां पर पहुंच गए। रात के समय आरोपी सद्दाम ने युवती के हाथ और आरोपी अली अहमद ने पैर पकड़ लिए थे। इसके बाद आरोपी मुस्ताक ने चाकू से पूजा का गला काटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपियों ने बाइक पर पूजा का शव लेकर गए और नहर के पुल के नीचे रख दिया।
[ad_2]
Pooja Murder Case: अब तक नहीं मिला पूजा का सिर, प्रेमी ने किया था धड़ से अलग; साथ देने वाले पिता-भाई गिरफ्तार