in

PoK में पाकिस्तानी सेना की प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी: 10 की मौत, 100 घायल; तीसरे दिन भी हिंसक प्रदर्शन जारी, सरकार से 38 मांगे Today World News

PoK में पाकिस्तानी सेना की प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी:  10 की मौत, 100 घायल; तीसरे दिन भी हिंसक प्रदर्शन जारी, सरकार से 38 मांगे Today World News

[ad_1]

इस्लामाबाद12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

PoK की राजधानी मुजफ्फराबाद की तरफ मार्च करते प्रदर्शनकारी।

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ तीसरे दिन भी हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। सिक्योरिटी फोर्सेज की गोलीबारी में बुधवार को 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाघ जिले के धीरकोट में 4 लोग मारे गए, मुजफ्फराबाद में 2 और मीरपुर में 2 मौतें हुईं। प्रदर्शन के दौरान अब तक कुल 10 नागरिक मारे जा चुके हैं।

ये प्रदर्शन जम्मू-कश्मीर जॉइंट अवामी एक्शन कमेटी (JKJAAC) की अपील पर हो रहे हैं। प्रदर्शनकारी सरकार पर ‘मौलिक अधिकारों की अनदेखी’ और महंगाई कंट्रोल न कर पाने का आरोप लगा रहे हैं।

लोगों का हुजूम PoK की राजधानी मुजफ्फराबाद की तरफ मार्च कर रहा है। इन्होंने सरकार के सामने 38 मांगें रखी हैं, जिनमें PoK विधानसभा की 12 रिजर्व सीटें खत्म करने की मांग शामिल है।

सरकार के सामने 38 मांगें रखी हैं, जिनमें 3 प्रमुख हैं…

  • पाकिस्तान में बसे कश्मीरी शरणार्थियों के लिए बनी 12 विधानसभा सीटें खत्म करने की मांग।
  • बिजली परियोजनाओं में लोकल लोगों के फायदे को ध्यान रखा जाए।
  • आटे और बिजली के बिलों पर छूट देने की मांग, क्योंकि महंगाई से लोग परेशान हैं।

प्रदर्शन से जुड़ी 5 तस्वीरें…

प्रदर्शनकारी PoK की राजधानी मुजफ्फराबाद की तरफ मार्च करते हुए।

प्रदर्शनकारी PoK की राजधानी मुजफ्फराबाद की तरफ मार्च करते हुए।

प्रदर्शनकारियों ने पुलों पर रखे बड़े कंटेनर नदी में फेंक दिए।

प्रदर्शनकारियों ने पुलों पर रखे बड़े कंटेनर नदी में फेंक दिए।

नीलम वैली इलाके में प्रदर्शनकारी रास्ते में रखे पत्थरों को हटाते हुए।

नीलम वैली इलाके में प्रदर्शनकारी रास्ते में रखे पत्थरों को हटाते हुए।

घायलों को हॉस्पिटल लेकर जाते प्रदर्शनकारी।

घायलों को हॉस्पिटल लेकर जाते प्रदर्शनकारी।

हॉस्पिटल के बाहर जमा आंदोलनकारियों की भीड़।

हॉस्पिटल के बाहर जमा आंदोलनकारियों की भीड़।

आंदोलनकारी बोले- ये प्रदर्शन मौलिक अधिकार के लिए

JKJAAC नेता शौकत नवाज मीर ने कहा- हमारी मुहिम 70 साल से इनकार किए गए मौलिक अधिकारों के लिए है… या तो हक दो, वरना लोगों का गुस्सा झेलो।” उन्होंने मारे गए लोगों के परिवारों के लिए मुआवजा और सरकारी नौकरी भी मांगी रखी है।

मीर ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा- यह हड़ताल ‘प्लान ए’ है। लोगों का सब्र टूट चुका है। हमारे पास बैकअप प्लान हैं और प्लान डी बहुत खतरनाक होगा।

PoK में पत्रकारों की एंट्री बैन

पाकिस्तान सरकार ने PoK में पत्रकारों और टूरिस्ट की एंट्री बैन कर दी है। लोकल रिपोर्टर्स भी आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें न्यूट्रल कवरेज करने से रोका जा रहा है। इसके अलावा कई मानवाधिकार संगठन भी इस मुद्दे पर आवाज उठा रहे हैं।

PoK में आधी रात से इंटरनेट बंद कर दिया गया है। सरकार को डर है कि ये प्रदर्शन आजादी की मांग में बदल सकते हैं।

PoK में पहले भी कई बार प्रदर्शन हुए

PoK में पहले भी कई बार सेना और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए हैं। पिछले साल मई में सस्ते आटे और बिजली के लिए लोगों ने हड़ताल की थी। लोग कहना है कि PoK में मौजूद मंगला डैम से बिजली बनती है, फिर भी उन्हें सस्ती बिजली नहीं मिलती।

इसी तरह 2023 में भी बिजली की कीमतें बढ़ाने और गेहूं की सब्सिडी हटाने के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए थे। 2022 में भी सरकार के एक कानून के खिलाफ लोगों ने सड़कें जाम की थीं और आजादी के नारे लगाए थे।

—————————————————

यह खबर भी पढ़ें…

PoK में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, आर्मी काफिले पर पथराव:पाकिस्तानी फौज ने गोलियां चलाईं, आंदोलनकारी बोले- हम तुम्हारी मौत हैं

पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर (PoK) के 3 बड़े शहरों में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी है। PoK की अवामी एक्शन कमेटी (AAC) की अपील पर सोमवार को पूरे इलाके में दुकानें, बाजार और सड़कें बंद कर दी गईं। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
PoK में पाकिस्तानी सेना की प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी: 10 की मौत, 100 घायल; तीसरे दिन भी हिंसक प्रदर्शन जारी, सरकार से 38 मांगे

India vs West Indies: ‘Nothing is pre-decided’ says Shubman Gill on Bumrah’s availability  Today Sports News

India vs West Indies: ‘Nothing is pre-decided’ says Shubman Gill on Bumrah’s availability Today Sports News

भारत-पाक मैच कमाई पर बोले AAP नेता सौरभ भारद्वाज:  पुलवामा हमले के 26 शहीद परिवारों में बांटे राशि; कहा- भाजपा झूठ फैला रही – Punjab News Chandigarh News Updates

भारत-पाक मैच कमाई पर बोले AAP नेता सौरभ भारद्वाज: पुलवामा हमले के 26 शहीद परिवारों में बांटे राशि; कहा- भाजपा झूठ फैला रही – Punjab News Chandigarh News Updates