in

‘PoK पर अवैध कब्जा, खाली तो करना ही होगा’, भारत ने पाकिस्तान को फिर लताड़ा – India TV Hindi Today World News

‘PoK पर अवैध कब्जा, खाली तो करना ही होगा’, भारत ने पाकिस्तान को फिर लताड़ा – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : FILE
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वतनेनी हरीश

संयुक्त राष्ट्र: एक बार फिर पाकिस्तान ने खुद अपनी बेइज्जती करवा ली है। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान ने कश्मीर का जिक्र किया जिसके बाद भारत ने उसे जमकर लताड़ लगाई। भारत की ओर से साफ कहा गया कि पाक अधिकृत कश्मीर में पाकिस्तान का अवैध कब्जा है और उसे इस हिस्से को खाली करना ही होगा। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से झूठे दावे करता रहा है।

‘पाकिस्तान करता है झूठे दावे’

पर्वतनेनी हरीश ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा जम्मू कश्मीर के लेकर झूठ बोलता रहा है। जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के कुछ क्षेत्रों पर पाकिस्तान का अवैध रूप से कब्जा है और उसे तुरंत इन क्षेत्रों को खाली करना होगा। भारत ने यह भी कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को समर्थन देना बंद करे।

पाकिस्तान ने की अनुचित टिप्पणी 

पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने संयुक्त राष्ट्र में जम्मू और कश्मीर के खिलाफ अनुचित टिप्पणी की थी। इसके जवाब में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें बार-बार दोहराने से ना तो अवैध दावे प्रमाणित होते हैं और ना ही सीमा पार आतंकवाद को उचित ठहराया जा सकता है। 

भारत ने दी पाकिस्तान को नसीहत 

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने पड़ोसी मुल्क को सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान को सलाह देंगे कि वह अपने संकीर्ण और विभाजनकारी एजेंडे को चलाने के लिए इस मंच का ध्यान भटकाने की कोशिश ना करे। 

अफगानिस्तान के लेकर भारत का रुख

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने इस बात पर जोर दिया था कि भारत और अफगानिस्तान के बीच रिश्ता सदियों पुराना रहा है। उन्होने कहा था कि भारत और अफगानिस्तान के लोगों के बीच एक विशेष रिश्ता है जो हमारे वर्तमान जुड़ाव का आधार रहा है। हरीश ने कहा था कि भारत अफगानिस्तान में स्थिरता एवं शांति बनाए रखने के लिए क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में सक्रिय रूप से शामिल रहा है।

यह भी पढ़ें: 

जानें कौन हैं जेफरी गोल्डबर्ग? जिन्हें गलती से मिल गया हूतियों पर हमले का अमेरिकी प्लान

पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को भेजा खास गिफ्ट, अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया ‘खूबसूरत’

Latest World News



[ad_2]
‘PoK पर अवैध कब्जा, खाली तो करना ही होगा’, भारत ने पाकिस्तान को फिर लताड़ा – India TV Hindi

#
IPL 2025: खाता खोलते ही राशिद खान छू लेंगे ये बड़ा मुकाम, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले अफगान गेंदबाज – India TV Hindi Today Sports News

IPL 2025: खाता खोलते ही राशिद खान छू लेंगे ये बड़ा मुकाम, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले अफगान गेंदबाज – India TV Hindi Today Sports News

Punjab Assembly: बजट सत्र की कार्यवाही शुरू, हरियाणा के सीएम और स्पीकर पहुंचे देखने Chandigarh News Updates

Punjab Assembly: बजट सत्र की कार्यवाही शुरू, हरियाणा के सीएम और स्पीकर पहुंचे देखने Chandigarh News Updates