in

PoK के लोगों को राजनाथ सिंह ने दे दिया खुला ऑफर, बोले- भारत का हिस्सा… Politics & News

PoK के लोगों को राजनाथ सिंह ने दे दिया खुला ऑफर, बोले- भारत का हिस्सा… Politics & News

[ad_1]

J&K Assembly Elections: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार (08 सितंबर) को जम्मू कश्मीर पहुंचकर एक चुनावी रैली को संबोधित किया. राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के निवासियों से भारत आने और उसका हिस्सा बनने के लिए कहा. उन्होंने पीओके निवासियों से कहा कि हम आपको अपना मानते हैं जबकि पाकिस्तान आपको विदेशी मानता है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी राकेश सिंह ठाकुर के समर्थन में रामबन विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने अनुच्छेद 370 को बहाल करने के चुनावी वादे को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जब तक भाजपा है, यह असंभव है. केंद्रीय मंत्री ने अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के बाद जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति में ‘विशाल बदलाव’ का स्वागत किया और कहा कि युवाओं के पास अब पिस्तौल व रिवॉल्वर के बजाय लैपटॉप और कम्प्यूटर हैं.

राजनाथ सिंह ने किया बड़ा वादा

राजनाथ सिंह ने कहा, ‘जम्मू कश्मीर में अगली सरकार बनाने के लिए भाजपा का समर्थन करें ताकि हम क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास ला सकें. इतना विकास होगा कि पीओके के लोग देखकर कहेंगे कि हमें पाकिस्तान में नहीं रहना है, हम भारत चले जाएंगे. पड़ोसी देश में अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने हाल में एक हलफनामा दायर कर कहा कि पीओके एक विदेशी भूमि है.’

‘पाकिस्तान आपको विदेशी मानता है’

उन्होंने कहा, ‘मैं पीओके के निवासियों को बताना चाहता हूं कि पाकिस्तान आपको विदेशी मान रहा है लेकिन भारत में लोग आपको ऐसा नहीं मानते हैं. हम आपको अपना मानते हैं इसलिए आइए तथा हमारा हिस्सा बनिए. बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी के स्टार प्रचारक के रूप में जम्मू कश्मीर का दौरा कर रहे हैं.

इससे एक दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने दो दिवसीय दौरे के दौरान पार्टी का चुनाव घोषणापत्र जारी किया, वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ कई बैठकें कीं और कार्यकर्ताओं की रैली को भी संबोधित किया. रामबन सीट पर भाजपा के ठाकुर का मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस के अर्जुन सिंह राजू और पार्टी के बागी सूरज सिंह परिहार से है. पिछली बार भाजपा के नीलम कुमार लेंगे ने यह सीट जीती थी लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया.

रक्षा मंत्री का पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद सलीम भट के लिए पड़ोसी बनिहाल जाने का भी कार्यक्रम है जिनका मुकाबला प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व मंत्री विकार रसूल वानी से है. वानी बनिहाल सीट से तीसरी बार जीतने की उम्मीद कर रहे हैं, उनके सामने नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद शाहीन और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के इम्तियाज गांधी की प्रमुख चुनौती है.

ये भी पढ़ें: Kolkata Rape Case: ‘काम पर फोकस, समय की पाबंद’ कैसा था कोलकाता रेप-मर्डर की पीड़ित का स्वभाव, दोस्तों ने बताया

[ad_2]
PoK के लोगों को राजनाथ सिंह ने दे दिया खुला ऑफर, बोले- भारत का हिस्सा…

जापान के प्रिंस हिसाहितो 18 साल के हुए:  4 दशक में व्यस्क होने वाले शाही परिवार के अकेले पुरुष, अगले साल मार्च में होगा समारोह Today World News

जापान के प्रिंस हिसाहितो 18 साल के हुए: 4 दशक में व्यस्क होने वाले शाही परिवार के अकेले पुरुष, अगले साल मार्च में होगा समारोह Today World News

रूसी राष्ट्रपति पुतिन की कौन है सीक्रेट गर्लफ्रेंड, जिनसे हैं उनके 2 बेटेः रिपोर्ट  – India TV Hindi Today World News

रूसी राष्ट्रपति पुतिन की कौन है सीक्रेट गर्लफ्रेंड, जिनसे हैं उनके 2 बेटेः रिपोर्ट – India TV Hindi Today World News