in

PNB सहित 6 बैंकों ने घटाईं होम-लोन की ब्याज दरें: अब इंटरेस्ट रेट 7.10% से शुरू, यहां समझें इस कटौती से कितना फायदा होगा Business News & Hub

PNB सहित 6 बैंकों ने घटाईं होम-लोन की ब्याज दरें:  अब इंटरेस्ट रेट 7.10% से शुरू, यहां समझें इस कटौती से कितना फायदा होगा Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • Home Loan Interest Rates Cut 2025; PNB BoB HDFC Bank EMI | RBI Repo Rate

नई दिल्ली10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रिजर्व बैंक के रेपो रेट में 0.25% की हालिया कटौती का असर दिखने लगा है। 6 बड़े बैंकों ने होम लोन की ब्याज दरों में 0.25% तक कटौती की है। एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र इनमें शामिल हैं।

नई कटौती के चलते होम लोन की सालाना ब्याज दर 7.10% के निचले स्तर तक आ गई है।आरबीआई ने 5 दिसंबर को रेपो रेट 5.50% से घटाकर 5.25% कर दिया था। इससे बैंकों की फंड लागत घट गई है। इसका फायदा वे लोन सस्ता करके अपने-अपने ग्राहकों को दे रहे हैं।

क्रेडिट स्कोर सहित कई बातों पर निर्भर करती है ब्याज दर आपको होम लोन किस ब्याज दर पर मिलेगा ये आपके क्रेडिट स्कोर, लोन-टू-वैल्यू रेशियो, लोन अमाउंट और टेन्योर जैसी बातों पर निर्भर करती हैं। ऐसे में मान लीजिए पहले आपके लिए बैंक की होम लोन ब्याज दर 8% थी जो 0.25% की कटौती के बाद 7.25% रह जाएगी।

कटौती के बाद 20 साल के ₹20 लाख के लोन पर ईएमआई 310 रुपए तक घट जाएगी। इसी तरह ₹30 लाख के लोन पर ईएमआई 465 रुपए तक घट जाएगी। नए और मौजूदा ग्राहकों दोनों को इसका फायदा मिलेगा।

होम लोन लेते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान

1. प्री-पेमेंट पेनल्टी की जानकारी जरूर लें कई बैंक समय से पहले लोन अदा करने पर पेनल्टी लगाते हैं। ऐसे में बैंकों से इस बारे में पूरी डिटेल ले लें, क्योंकि समय से पहले लोन अदा करने पर बैंकों को उम्मीद के मुताबिक कम ब्याज मिलता है। ऐसे में उनकी ओर से कुछ टर्म एडं कंडीशन लगाए जाते हैं। इसलिए होम लोन लेते वक्त इस बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें।

2. अपने क्रेडिट स्कोर का ध्यान रखें क्रेडिट स्कोर से व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री का पता चलता है। पर्सनल लोन के मामले में बैंक आवेदक का क्रेडिट स्कोर जरूर देखते हैं। क्रेडिट स्कोर कई खास क्रेडिट प्रोफाइलिंग कंपनियों की तरफ से तय किया जाता है।

इसमें यह देखा जाता है कि आपने पहले लोन लिया है या क्रेडिट कार्ड आदि का इस्‍तेमाल किस प्रकार किया है। किसी भी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर रीपेमेंट हिस्ट्री, क्रेडिट इस्तेमाल का अनुपात, मौजूदा लोन और बिलों के समय पर पेमेंट से पता चलता है।यह स्कोर 300-900 की रेंज में होता है, लेकिन 700 या उससे ज्यादा के स्कोर को कर्जदाता अच्छा मानते हैं।

3. ऑफर्स का रखें ध्यान बैंक समय- समय पर लोन लेने वालों को बेहतर ऑफर्स उपलब्ध कराते रहते हैं। ऐसे में आप लोन लेने से पहले सभी बैंकों के ऑफर्स के बारे में पता कर लें। क्योंकि जल्दबाजी में लोन लेना आपके लिए गलत साबित हो सकता है। लोन लेने से पहले सही से छानबीन कर लें।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/home-loan-interest-rates-cut-2025-pnb-bob-hdfc-bank-rbi-repo-rate-136621822.html

चंडीगढ़ प्रशासन का एक्शन: प्रदर्शन में गए आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त, एस्मा के बावजूद हुए थे शामिल Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ प्रशासन का एक्शन: प्रदर्शन में गए आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त, एस्मा के बावजूद हुए थे शामिल Chandigarh News Updates

Ambala News: शिविर में खिलाड़ियों ने सीखे खेल के गुर Latest Haryana News

Ambala News: शिविर में खिलाड़ियों ने सीखे खेल के गुर Latest Haryana News