in

PNB बैंक का चौथी तिमाही में मुनाफा 52% बढ़ा: कमाई 13% बढ़कर ₹36,705 करोड़ रही, ₹2.9 प्रति शेयर डिविडेंड देगा बैंक Business News & Hub

PNB बैंक का चौथी तिमाही में मुनाफा 52% बढ़ा:  कमाई 13% बढ़कर ₹36,705 करोड़ रही, ₹2.9 प्रति शेयर डिविडेंड देगा बैंक Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • PNB Q4 Results: PNB Net Profit Jumps 52% To Rs 4,567 Crore, Lender Announces Rs 2.9 Dividend

मुंबई46 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पंजाब नेशनल बैंक की देश में 12,250 से ज्यादा ब्रांच हैं।

जनवरी से मार्च 2025 तक पंजाब नेशनल बैंक यानी PNB ने कुल ₹36,705 करोड़ की कमाई की। इसमें सालाना आधार पर 13% की बढ़ोतरी हुई है। इस कमाई में से बैंक ने 29,930 करोड़ रुपए कर्मचारियों की सैलरी, बिजली बिल, डिपॉजिट जैसे कामों में खर्च किए।

इसके बाद बैंक के पास 4,567 करोड़ रुपए मुनाफा के रूप में बचा। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक को 3,010 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। सालाना आधार यह 52% बढ़ा है।

नतीजों में आम आदमी के लिए क्या?

PNB बैंक ने अपने शेयरधारकों के लिए प्रति शेयर 2.9 रुपए डिविडेंड यानी लाभांश देने का ऐलान किया है। कंपनियां अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा अपने शेयरधारकों को देती हैं, इसे डिविडेंड या लाभांश कहा जाता है।

क्या नतीजे उम्मीद से अच्छे हैं?

वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में PNB बैंक का मुनाफा मार्केट विश्लेषकों की उम्मीद से बेहतर रहा है, यानी बैंक ने इस बार बेहतर काम किया है।

बीते एक साल में शेयर का परफॉर्मेंस कैसा रहा?

रिजल्ट के बाद PNB बैंक का शेयर आज 0.50% गिरकर 94 रुपए पर बंद हुआ। बैंक का शेयर बीते एक महीने में 1% और 6 महीने में 12% गिरा है। वहीं एक साल में 23% गिरा है। बैंक का शेयर इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 8% गिरा है। बैंक का मार्केट कैप 1.08 लाख करोड़ रुपए है।

पंजाब नेशनल बैंक की देश में 12,250 से ज्यादा ब्रांच

पंजाब नेशनल बैंक, बैंकिंग और फाइनेंशियल स‌र्विसेज प्रोवाइड करता है। बैंक के फाउंडर दयाल सिंह मजीठिया और लाला लाजपत राय हैं। इस बैंक को 1894 में स्थापित किया गया था। इसका हेड क्वार्टर दिल्ली में है।

बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अतुल कुमार गोयल हैं। पंजाब नेशनल बैंक की देश में 12,250 से ज्यादा ब्रांच और 13,000 से ज्यादा ATMs हैं।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/pnb-q4-results-pnb-net-profit-jumps-52-to-rs-4567-crore-lender-announces-rs-29-dividend-134981879.html

Sotheby’s postpones auction of jewels associated with Buddha after backlash from Union Government Today World News

Sotheby’s postpones auction of jewels associated with Buddha after backlash from Union Government Today World News

‘तुम RSS भूल जाओ..’ Operation sindoor पर अदनान सामी का रिएक्शन, पाकिस्तानी न्यूज एंकर के लिए लिखा,  Aaaal is vell..’ Latest Entertainment News

‘तुम RSS भूल जाओ..’ Operation sindoor पर अदनान सामी का रिएक्शन, पाकिस्तानी न्यूज एंकर के लिए लिखा, Aaaal is vell..’ Latest Entertainment News