[ad_1]
पीएम मोदी और अमेरिकी एनएसए माइक वाल्ट्ज।
वाशिंगटन डीसीः राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर वाशिंगटन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज के साथ ब्लेयर हाउस में द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान प्रधानमंत्री का फोकस अमेरिका के साथ एआई, सेमीकंडक्टर और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर रहा। प्रधानमंत्री मोदी भारत को एआई और सेमीकंडक्टर का हब बनाना चाहते हैं। वह कई बार इस बात का ऐलान भी कर चुके हैं। लिहाजा माइक वाल्ट्ज के साथ बैठक में उन्होंने इन्हीं अहम मुद्दों पर वार्ता की।
बैठक संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “अमेरिकी एनएसए माइक वाल्ट्ज के साथ बैठक हुई। वह हमेशा भारत के महान मित्र रहे हैं।’ रक्षा, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा भारत-अमेरिका संबंधों के महत्वपूर्ण पहलू हैं और इन मुद्दों पर हमारी शानदार चर्चा हुई। एआई, सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में सहयोग की प्रबल संभावना है।”
[ad_2]
PM Modi US Visit: AI और सेमीकंडक्टर बनेंगे भारत के भाग्य विधाता, पीएम मोदी ने अमेरिकी NSA के साथ की अहम वार्ता – India TV Hindi