in

PM Modi Kurukshetra Visit Live: गुरु तेग बहादुर 350वां शहीदी समागम, कुरुक्षेत्र पहुंचे पीएम मोदी Latest Haryana News

PM Modi Kurukshetra Visit Live: गुरु तेग बहादुर 350वां शहीदी समागम, कुरुक्षेत्र पहुंचे पीएम मोदी Latest Haryana News

[ad_1]

04:09 PM, 25-Nov-2025

2014 में पहली बार धर्मनगरी आए थे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले धर्मनगरी आए थे, जहां उन्होंने तत्कालीन पार्टी प्रत्याशी राजकुमार सैनी के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित किया था। इसके बाद वे इसी वर्ष विधानसभा चुनाव में भी पहुंचे और थीम पार्क में रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने मेला ग्राउंड में स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम पंचायतों व महिलाओं को सम्मानित भी किया था। वे 2019 के लोकसभा व विधानसभा चुनावों में भी पहुंचे थे और 2024 के विधानसभा चुनाव के दौरान थीम पार्क में रैली को संबोधित किया था। 2014 में प्रधानमंत्री ने चुनावी रैली में कुरुक्षेत्र में सत्य की असत्य पर जीत की धरा होने का जिक्र करते हुए यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं जताई थीं। उनके पहले कार्यकाल में ही कुरुक्षेत्र को कृष्णा सर्किट में शामिल किया था और केडीबी को 500 करोड़ का बजट भी मिला था। अब प्रधानमंत्री 204 करोड़ के महाभारत अनुभव केंद्र व दो करोड़ से तैयार पंचजन्य समारक का उद्घाटन करेंगे।

04:01 PM, 25-Nov-2025

गुरु तेज बहादुर का बलिदान मानवाता के लिए प्रेरणादायक: सीएम सैनी 

सीएम सैनी ने कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में आयोजित होने वाले 350वें शहीदी दिवस समागम के दौरान गुरु जी के बलिदान को समस्त मानवता के लिए प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि यह कुर्बानी केवल एक समुदाय या क्षेत्र तक सीमित नहीं थी, बल्कि ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के सिद्धांत को जीवंत करने वाली थी।

02:35 PM, 25-Nov-2025

PM Modi Kurukshetra Visit Live: गुरु तेग बहादुर 350वां शहीदी समागम, कुरुक्षेत्र पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री दोपहर बाद चार बजे के बाद ज्योतिसर में पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी हेलिकॉप्टर के जरिये पिहोवा रोड पर करीब 170 एकड़ में बनाए गए समागम स्थल पर पहुंचेंगे। यहां से गीता उपदेश स्थली तीर्थ परिसर में ही बनाए गए महाभारत अनुभव केंद्र में सड़क मार्ग से पहुंचेंगे। यहां केंद्र का अवलोकन करेंगे और करीब दो करोड़ की लागत से तैयार किए गए पंचजन्य समारक का भी उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के दौरे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “प्रधानमंत्री कुछ ही देर में यहां पहुंच रहे हैं… आज महान गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस मनाया जाएगा। मैंने लंगर हॉल का जायजा लिया। यह कार्यक्रम बहुत भव्य स्तर पर मनाया जाएगा।

 



[ad_2]
PM Modi Kurukshetra Visit Live: गुरु तेग बहादुर 350वां शहीदी समागम, कुरुक्षेत्र पहुंचे पीएम मोदी

Gurugram News: अनुमति के बिना स्वीकृत नक्शा बदला, बिल्डर कंपनी देगी 50-50 हजार का मुआवजा  Latest Haryana News

Gurugram News: अनुमति के बिना स्वीकृत नक्शा बदला, बिल्डर कंपनी देगी 50-50 हजार का मुआवजा Latest Haryana News

किसानों के रहनुमा थे सर छोटूराम : प्रधान फूलकुमार  Latest Haryana News

किसानों के रहनुमा थे सर छोटूराम : प्रधान फूलकुमार Latest Haryana News