09:18 AM, 03-Dec-2024
पंजाब सीएम आवास के सामने की सड़क खोली गई
प्रधानमंत्री के दाैरे के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री निवास के पास काफी साल से बंद सड़क को खोल दिया गया है। इस सड़क को हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं खोला गया था। बताया जा रहा है कि राजिंद्रा पार्क में प्रधानमंत्री के चोपर के उतरने की व्यवस्था की गई है। सड़क से बेरिकेट्स को हटाकर सड़क पर बने गड्ढों को भरा गया।
09:08 AM, 03-Dec-2024
किले में तब्दील हुआ पूरा क्षेत्र
सेक्टर-12 स्थित कार्यक्रम स्थल पेक से लेकर राजभवन तक पूरे क्षेत्र को किले में तब्दील किया गया है। सुरक्षा में केवल चंडीगढ़ पुलिस ही नहीं बल्कि हरियाणा व पंजाब सहित कई अन्य केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा करीब 10 आईपीएस सहित 25 से अधिक डीएसपी और करीब 100 इंस्पेक्टर को मॉनिटरिंग के लिए लगाया गया है। केंद्र की आईबी सहित एसपीजी के अधिकारी व जवान भी पल-पल की खबर ले रहे हैं।
09:04 AM, 03-Dec-2024
सुरक्षा में तैनात हैं चार हजार से अधिक जवान
पीएम मोदी के दौरे को लेकर चंडीगढ़ में भारी सुरक्षा है। कई नाके लगाए गए हैं। पीएम कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट से लेकर औद्योगिक क्षेत्र स्थित होटल और पेक कार्यक्रम स्थल समेत शहरभर में सुरक्षा के लिए चार हजार से अधिक जवानों को तैनात किया गया है।
09:01 AM, 03-Dec-2024
पेक में होगा मुख्य कार्यक्रम
मुख्य कार्यक्रम सेक्टर-12 के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) में रखा गया है। पीएम मोदी वायु सेना के विमान से चंडीगढ़ टेक्निकल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर में सेक्टर-1 के राजिंदरा पार्क पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे। इसके लिए पूरे रूट को तैयार किया गया है।
08:52 AM, 03-Dec-2024
PM Modi in Chandigarh: आज चंडीगढ़ आएंगे मोदी, दाैरे के लिए पंजाब सीएम आवास के बाहर वर्षों से बंद सड़क खोली गई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चंडीगढ़ आ रहे हैं। पीएम दोपहर 12 बजे तीन नए आपराधिक कानूनों- भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के सफल कार्यान्वयन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
PM Modi in Chandigarh: आज चंडीगढ़ आएंगे मोदी, दाैरे के लिए पंजाब सीएम आवास के बाहर वर्षों से बंद सड़क खोली गई