[ad_1]
बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। पीएम सुबह 10 बजे हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पहुंचेंगे। करीब 10.15 बजे वे यहां से अयोध्या के लिए हरियाणा की पहली वाणिज्यिक उड़ान का उद्घाटन करेंगे।
हिसार से अयोध्या जाने वाली पहली फ्लाइट दिल्ली से आएगी। इस फ्लाइट में राजौंद के एक निजी स्कूल के 34 छात्र दिल्ली से हिसार लैंड करेंगे। इस दाैरान पीएम मोदी बच्चों से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद एयरपोर्ट पर 410 करोड़ की लागत वाले नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास कर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 45 मिनट की जनसभा के बाद करीब 12 बजे वे यमुनानगर के लिए रवाना होंगे।
दोपहर करीब 12:30 बजे वह यमुनानगर में दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट की 800 मेगावाट की आधुनिक थर्मल पावर यूनिट की आधारशिला भी रखेंगे। 233 एकड़ में फैली इस यूनिट की लागत करीब 8,470 करोड़ रुपये है। इससे हरियाणा की ऊर्जा आत्मनिर्भरता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और पूरे राज्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी। प्रधानमंत्री यहां भी जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।
इन बड़े प्रोजेक्टों के अलावा, पीएम रेवाड़ी बाईपास परियोजना का भी उद्धाटन करेंगे। इस बाईपास से रेवाड़ी शहर में भीड़भाड़ कम होगी और दिल्ली-नारनौल की यात्रा का समय भी करीब एक घंटे कम हो जाएगा। पीएम मुकरबपुर में 90 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट की आधारशिला भी रखेंगे। दोनों जिलों में ये परियोजनाएं विकसित हरियाणा की दिशा में महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होंगी।
पीएम के दाैरे से कुछ घंटे पहले रविवार देर शाम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार पहुंचकर अधिकारियों को निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि हिसार से हवाई सेवाओं के शुरू होने से क्षेत्रीय व्यापार, पर्यटन और निवेश को नई उड़ान मिलेगी। प्रधानमंत्री का यह दौरा हरियाणा के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
पीएम के साथ छह केंद्रीय मंत्री भी आएंगे
हिसार में पीएम के साथ मंच पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल मौजूद रहेंगे। वहीं, यमुनानगर में सीएम सैनी के के अलावा, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर रहेंगे।
सीएम सैनी के लिए बड़ा दिन, छह महीने का रिपोर्ट कार्ड रख्रेंगे
14 अप्रैल का दिन सीएम सैनी के लिए भी बड़ा दिन है। उनकी सरकार बनने के बाद यह दूसरा मौका है, जब पीएम मोदी हरियाणा के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों जनसभाओं में वह छह महीने पुरानी अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड भी रखेंगे। यमुनानगर और हिसार के प्रोजेक्ट को अंतिम समय में अमलीजामा पहनाने में उनका अहम रोल रहा है। दोनों ही प्रोजेक्टों पर काफी लंबे समय से काम चल रहा था, मगर उसे गति सीएम सैनी ने ही दी है।
आंबेडकर जयंती का दिन हरियाणा के विकास को समर्पित : पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर कहा कि आंबेडकर जयंती का दिन हरियाणा की विकास यात्रा को समर्पित रहेगा। सुबह करीब सवा दस बजे हिसार-अयोध्या के बीच काॅमर्शियल फ्लाइट का शुभारंभ और एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास करूंगा। दोपहर बाद यमुनानगर में भी कई प्रोजेक्ट्स से जुड़ा कार्यक्रम है।
अयोध्या जाने वाली फ्लाइट का समय बदला, अब 35 मिनट पहले होगी रवाना
हिसार से अयोध्या के लिए जाने वाली फ्लाइट के समय में बदलाव कर उसका समय 35 मिनट पहले किया गया है। नए शेड्यूल के अनुसार, फ्लाइट अब सुबह 10:45 के बजाय 10:10 पर रवाना होगी। कंपनी की तरफ से फ्लाइट के समय में बदलाव करने का कारण नहीं बताया गया है, पर बदलाव के बारे में यात्रियों को सूचित कर दिया गया है। सोमवार को पहली फ्लाइट में जाने वाले यात्रियों को सुबह पौने 7 बजे गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में पहुंचना होगा। यहां उनकी स्क्रीनिंग के बाद बस के जरिये एयरपोर्ट तक लाया जाएगा। 2 घंटे में यह फ्लाइट दोपहर 12:10 बजे अयोध्या पहुंचेगी।
[ad_2]
PM Modi Haryana Visit : हरियाणा भरेगा संकल्प की उड़ान, प्रधानमंत्री देंगे कई सौगात; जनसभा को करेंगे संबोधित


