in

PM मोदी से मिलने पहुंचे पेरिस-पैरालिंपिक के मेडलिस्ट: कुछ देर में मुलाकात होगी; इंडिया पहली बार टॉप-20 में रहा, 29 मेडल जीते Today Sports News

PM मोदी से मिलने पहुंचे पेरिस-पैरालिंपिक के मेडलिस्ट:  कुछ देर में मुलाकात होगी; इंडिया पहली बार टॉप-20 में रहा, 29 मेडल जीते Today Sports News


  • Hindi News
  • Sports
  • PM Narendra Modi Paralympics Players Meeting Update; Sheetal Devi | Sumit Antil

18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पेरिस पैरालिंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए PM आवास पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री ने सभी पैरालिंपियन को बुलाया है। कुछ ही देर में PM मोदी खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे।

4 दिन पहले 8 सितंबर को समाप्त हुए गेम्स में भारत ने 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज सहित 29 मेडल जीते हैं। भारत पहली बार पैरा-गेम्स की मेडल टैली के टॉप-20 में शामिल रहा, इसमें भारत ने 18वां स्थान हासिल किया।

2 दिन पहले खेल मंत्रालय ने सम्मानित किया 2 दिन पहले केंद्रीय खेल मंत्रालय ने पैरालिंपिक के मेडल विनर्स को सम्मानित किया था। खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार, 10 सितंबर को दिल्ली में एक कार्यक्रम में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 75 लाख रुपए, सिल्वर जीतने वालों को 50 लाख रुपए और बॉन्ज जीतने वाले पैराखिलाड़ियों को 30 लाख रुपए दिए। मिक्स्ड टीम इवेंट में दमदार प्रदर्शन करने वाली तीरंदाज शीतल देवी को 22.5 लाख रुपए की एक्स्ट्रा धनराशि दी गई। पूरी खबर

ये खबरें भी पढ़िए

अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट- चौथे दिन भी बॉल नहीं डली

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में होने वाला क्रिकेट टेस्ट मैच चौथे दिन भी शुरू नहीं हो सका। नोएडा में बारिश के कारण मैदान के कई हिस्सों पर पानी भर हुआ है। ऐसे में आयोजकों ने चौथे दिन का खेल भी रद्द करने का फैसला लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह से NCR, ग्रेटर नोएड सहित दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। बुधवार रात को भी रुक-रुककर बारिश होती रही। ग्राउंड से जुड़े सूत्र बतातें हैं कि आने वाले कुछ दिनों तक मैदान सूखना मुश्किल है। ऐसे में शुक्रवार, 13 सितंबर का भी खेल रद्द करना पड़ सकता है। पूरी खबर

पहला टी-20- ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 28 रन से हराया

ओपनर ट्रेविस हेड की आक्रामक पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी-20 में इंग्लैंड को 28 रन से हराया। इस जीत से कंगारू टीम ने 3 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 13 सितंबर को कार्डिफ के मैदान पर खेला जाएगा।

बुधवार, 11 सितंबर को इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.3 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई। 180 रन का टारगेट चेज कर रही मेजबान टीम 19.2 ओवर में 151 रन ही बना सकी। ट्रेविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 23 गेंद पर 59 रनों की पारी खेली। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…


PM मोदी से मिलने पहुंचे पेरिस-पैरालिंपिक के मेडलिस्ट: कुछ देर में मुलाकात होगी; इंडिया पहली बार टॉप-20 में रहा, 29 मेडल जीते

अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट्स को हो जाती है ये बीमारियां, रिकवरी में लगता है समय Health Updates

अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट्स को हो जाती है ये बीमारियां, रिकवरी में लगता है समय Health Updates

गाजा में इजरायली बम और नाइजीरिया में बाढ़ ने ली 64 लोगों की जान, UN का स्कूल ध्वस्त – India TV Hindi Today World News

गाजा में इजरायली बम और नाइजीरिया में बाढ़ ने ली 64 लोगों की जान, UN का स्कूल ध्वस्त – India TV Hindi Today World News