in

PM मोदी पर बन रही बायोपिक की शूटिंग शुरू: फिल्म मां वंदे में ‘मार्को’ एक्टर उन्नी मुकुंदन निभा रहे हैं प्रधानमंत्री का किरदार Latest Entertainment News

PM मोदी पर बन रही बायोपिक की शूटिंग शुरू:  फिल्म मां वंदे में ‘मार्को’ एक्टर उन्नी मुकुंदन निभा रहे हैं प्रधानमंत्री का किरदार Latest Entertainment News

[ad_1]

28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

PM नरेंद्र मोदी पर बनने वाली बायोपिक मां वंदे की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म में मलयालम सिनेमा के मशहूर एक्टर उन्नी मुकुंदन प्रधानमंत्री मोदी का किरदार निभा रहे हैं। जिन्होंने ‘मार्को’ जैसी फिल्म में काम किया है।

फिल्म के मेकर्स ने शनिवार को अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी। वीडियो पोस्ट में फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले हुई पूजा की झलकियां दिखाई गईं।

पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, “मां वंदे की शूटिंग शुरू हो गई है। अब उस शख्स की कहानी बताने का नया अध्याय शुरू हो रहा है, जिसने देश की किस्मत बनाई।”

देखिए शूटिंग से पहले हुई पूजा की तस्वीरें

बता दें कि इस फिल्म की घोषणा पहली बार सितंबर में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर की गई थी। मां वंदे को वीर रेड्डी एम ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी सिल्वर कास्ट क्रिएशंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म का निर्देशन जाने-माने फिल्ममेकर क्रांति कुमार सीएच कर रहे हैं।

साल 2023 में एक्टर उन्नी मुकुंदन ने कोच्चि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।

साल 2023 में एक्टर उन्नी मुकुंदन ने कोच्चि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।

कौन हैं उन्नी मुकुंदन?

बता दें कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर उन्नी मुकुंदन का जन्म केरल के त्रिस्सुर में हुआ था। हालांकि, उन्होंने अपनी जिंदगी के कई साल गुजरात में बिताए। उन्नी ने अपनी स्कूली पढ़ाई अहमदाबाद से की है।

उन्नी ने तमिल फिल्म सीदान (2011) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। छोटे-छोटे रोल करने के बाद उन्हें, उन्हें मल्लू सिंह (2012) में लीड रोल मिला। इसके बाद उन्होंने ‘विक्रमादित्यन’ (2014), ‘केएल 10 पट्टू’ (2015), ‘स्टाइल’ (2016), ‘ओरु मुराई वन्थु पार्थया’ (2016), ‘अचयन्स’ (2017), ‘मलिकप्पुरम’ (2022) और ‘मार्को’ (2024) जैसी सफल फिल्मों में काम किया। उन्नी ने तेलुगु फिल्म ‘जनता गैराज’ (2016) और तमिल फिल्म ‘गरुड़न’ (2024) में भी अभिनय किया।

2021 में, उन्नी मुकुन्दन को फिल्म 'मेप्पाडियन' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला।

2021 में, उन्नी मुकुन्दन को फिल्म ‘मेप्पाडियन’ के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
PM मोदी पर बन रही बायोपिक की शूटिंग शुरू: फिल्म मां वंदे में ‘मार्को’ एक्टर उन्नी मुकुंदन निभा रहे हैं प्रधानमंत्री का किरदार

Trump set to expand immigration crackdown in 2026 despite brewing backlash Today World News

Trump set to expand immigration crackdown in 2026 despite brewing backlash Today World News

प्रियंका गांधी रोज खाती हैं नीली हल्दी, आप भी जान लीजिए इसके फायदे Health Updates

प्रियंका गांधी रोज खाती हैं नीली हल्दी, आप भी जान लीजिए इसके फायदे Health Updates