in

PM मोदी ने रोजाना 1.25 लाख मुनाफे वाली इन्वेस्टमेंट स्कीम किया लॉन्च? सरकार का आया जवाब Business News & Hub

PM मोदी ने रोजाना 1.25 लाख मुनाफे वाली इन्वेस्टमेंट स्कीम किया लॉन्च? सरकार का आया जवाब Business News & Hub

केन्द्र सरकार की तरफ से समय-समय पर कई योजनाएं चलाई जाती रही हैं. लेकिन कुछ योजनाएं ऐसी भी लोगों के सामने आती है, जो वास्तव में फेक होती है. उसके नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाकर उनके पैसे ठग लिए जाते हैं. सरकार की तरफ से ऐसे ठगों के खिलाफ समय-समय पर अलर्ट करने के लिए उन्हें आगाह किया जाता है. 

इस समय सोशल मीडिया पर एक एआई का इस्तेमाल कर तैयार किया गया वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिखाया गया है कि पीएम मोदी खुद 21 हजार रुपये के निवेश पर 1.25 लाख रुपये रोजाना गारंटी के साथ मुनाफे का वादा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. आइये बताते हैं कि आखिर इस वीडियो की आखिर क्या कुछ सच्चाई है?

इस वीडियो में पीएम मोदी यह कहते दिख रहे हैं कि ये सरकार की गारंटीड प्लान है. इसके लिए किसी तरह की विशेष जानकारी की जरूरत नहीं है और सिर्फ एक लिंक पर क्लिक कर उस पर एप्लाई कर सकते हैं. इस वीडियो में पीएम मोदी ये कहते हुए दिखाई देते हैं कि सिर्फ हफ्तेभर में आठ लाख रुपये कमाया जा सकता है.

पीएआईबी ने कहा- फर्जी वीडियो

पीएआईबी ने अपने फैक्ट चेक में इस वीडियो को फर्जी वीडियो बताते हुए डिजिटली मैनिपुलेट कर तैयार किया गया बताया है. इसमें कहा गया है कि जिस तरह की आवाज सुनाई दे रही है वो भी अविश्वसनीय है और ये पूरी तरह से फेक है.

गौरतलब है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस युग में वास्तविक लगने जैसे कई फर्जी वीडियो बनाकर मीडिया मैनुपुलेट करने की कोशिश की जा रही है. स्कैमर्स की तरफ से लोगों में नेताओं और सरकारी संगठनों के विश्वास का फायदा उठाकर इस तरह का फर्जी वीडियो बनाया जा रहा है.

लगातार किया जा रहा आगाह

मई के महीने में एसबीआई की तरफ से सार्वजनिक नोटिस जारी करते हुए सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे डीपफेक वीडियो को लेकर अपने बैंक ग्राहक और आम लोगों को अलर्ट किया गया था. सोशल मीडिया पोस्ट में एसबीआई ने कहा था- जो भी व्यक्ति निवेश के अवसर का ऑफर कर रहा है, सबसे पहले उसकी पहचान करें. इस तरह की किसी भी सलाह को लेकर सतर्क रहें और निवेश से पहले दो बार उसकी जरूर जांच करें.

ये भी पढ़ें: ट्रंप का जापान से लेकर दक्षिण कोरिया तक 14 देशों को बड़ा झटका, 25% से 40% तक नए टैरिफ का ऐलान


Source: https://www.abplive.com/business/pib-fact-check-reveal-truth-of-pm-modi-launched-investment-scheme-offering-daily-profit-on-one-point-two-lakh-rupees-2975732

चंडीगढ़ PU में एग्जाम फीस 5% तक इजाफा:  ​​​​​​​सभी कोर्सों की नई लिस्ट जारी, दिसंबर में होंगी परीक्षाएं,जुलाई से शुरू होगा पहला सेमेस्टर – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ PU में एग्जाम फीस 5% तक इजाफा: ​​​​​​​सभी कोर्सों की नई लिस्ट जारी, दिसंबर में होंगी परीक्षाएं,जुलाई से शुरू होगा पहला सेमेस्टर – Chandigarh News Chandigarh News Updates

Jind News: केएम कॉलेज में नौ जुलाई को होगी फिजिकल काउंसिलिंग  haryanacircle.com

Jind News: केएम कॉलेज में नौ जुलाई को होगी फिजिकल काउंसिलिंग haryanacircle.com