in

PM मोदी ने मैक्रों दंपति को दिए खास तोहफे, जेडी वांस के बच्चों को भी दिया गिफ्ट – India TV Hindi Politics & News

PM मोदी ने मैक्रों दंपति को दिए खास तोहफे, जेडी वांस के बच्चों को भी दिया गिफ्ट – India TV Hindi Politics & News
#

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए गिफ्ट्स

पीएम नरेंद्र मोदी फ्रांस के दौरे के बाद अमेरिका के दौरे पर पहुंचे हैं। 13 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। अपनी फ्रांस और अमेरिका यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कई लोगों को अलग-अलग उपहार दिए हैं। फ्रांस की फर्स्ट लेडी यानी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की पत्नी को उन्होंने फूलों और मोर की आकृति वाला बेहतरीन चांदी का हाथ से उकेरा हुआ टेबल मिरर गिफ्ट किया है। वहीं उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति और अमेरिका के उपराष्ट्रपति के बच्चों को भी उपहार दिया है। चलिए बताते हैं पीएम नरेंद्र मोदी ने किसे क्या गिफ्ट दिया है और उस गिफ्ट की खासियत क्या है।

#

फ्रांस की फर्स्ट लेडी को पीएम मोदी का गिफ्ट

पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की फर्स्ट लेडी को चांदी का हाथ से उकेरा हुआ टेबल मिरर गिफ्ट किया है, जिसमें फूलों और मोर की आकृति उकेरी गई है। चांदी का हाथ से उकेरा हुआ टेबल मिरर राजस्थान के बेहतरीन शिल्प कौशल और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है। इसके जटिल चांदी के फ्रेम में फूलों और मोर की आकृतियां हैं, जो सुंदरता, प्रकृति और अनुग्रह का प्रतीक हैं। मोर और फूलों की आकृति को टेबल मिरर पर बेहद सावधानीपूर्वक उकेरा गया है, साथ ही शानदार चमक पाने के लिए इसे पॉलिश किया गया है। पीएम मोदी द्वारा दिया गया चांदी का टेबल मिरर राजस्थान की धातुकर्म यानी मेटल की कारीगरी की समृद्ध परंपरा को दर्शाता है। इसे कुशल कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है। 

फ्रांस के राष्ट्रपति को पीएम मोदी का गिफ्ट

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को पीएम मोदी ने डोकरा आर्टवर्क उपहार स्वरूप दिया है। डोकरा कला, छत्तीसगढ़ की एक प्रतिष्ठित धातु-ढलाई यानी मेटल कास्टिंग परंपरा है, जो प्राचीन खोई हुई मोम तकनीक का उपयोग करके तैयार किया जाता है जो शिल्प कौशल को दर्शाती है। क्षेत्र की समृ्द्ध आदिवासी विरासत में निहित, यह कलाकृति पारंपरिक संगीतकारों को गतिशील मुद्राओं में दर्शाती है, जो संगीत के सांस्कृतिक महत्व को उजागर करती है। पीतल और तांबे से बने इस टुकड़े में बारीक विवरण है और इसकी चमक को कायम रखने के लिए लैपिस लाजुली और मूंगा का इस्तेमाल किया गया है। लेबर इंटेसिव कास्टिंग प्रक्रिया कारीगरों के कमाल के कौशल और समर्पण को दर्शाती है। यह सजावट की वस्तु से कहीं अधिक भारत की समृद्ध सांस्कृति विरासत का प्रतीक है, जो आदिवासी परंपराओं और कलात्मक उत्कृष्टता को दर्शाता है।

अमेरिका के उपराष्ट्रपति विवेक वेंस के बेटे को पीएम मोदी का तोहफा

पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बेटे विवेक वेंस को लकड़ी से बने रेलवे खिलौने का सेट दिया है। इस गिफ्ट की खासियत है कि यह एक कालातीत क्लासिक है, जो पुरानी यादों को सस्टेनेबिलिटी के साथ जोड़ता है। प्राकृतिक लकड़ी से तैयार और पर्यावरण के अनुकूल इसे वनस्पति यानी पेड़-पौधों से निकलने वाले रंगों से रंगा गया है। यह बच्चों की सुरक्षा और पर्यावरण के प्रति जागरूकता को सुनिश्चित करता है। बता दें कि इस खिलौने को हाथ से तैयार किया गया है जो रचनात्कमता, विरासत और पर्यावरण के अनुकूल शिल्प कौशल का प्रतीक है और भारत की समृद्ध लकड़ी के खिलौने बनाने की परंपरा को दर्शाता है। 

इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के दूसरे बेटे इवान ब्लेन वेंस को भारतीय लोक चित्रकलाओं पर आधारित जिग-सॉ पजल गिफ्ट किया है। यह पहेली विभिन्न लोक चित्रकला शैलियों को प्रदर्शित करके भारत की समृद्ध कलात्मक विरासत को दर्शाती है। पश्चिम बंगाल की कालीघाट पेंटिंग बोल्ड आउटलाइन, जीवंत रंगों, देवताओं, मिथकों और सामाजिक विषयों के चित्रण के लिए मशहूर हैं। संथाल जनजाति द्वारा बनाई गई संथाल पेंटिंग आदिवासी जीवन, अनुष्ठानों और प्रकृति को चित्रित करने के लिए मिट्टी के रंगों और प्राकृतिक रंगों का उपयोग करती है। बिहार की मधुबनी पेटिंग जटिल पैटर्न, चमकीले रंगों और पौराणिक या प्रकृति से प्रेरित रूपांकनों की विशेषता है। पीएम मोदी द्वारा गिफ्ट की गई जिगसॉ पजल की पेंटिंग की प्रत्येक शैली भारत की विविध सांस्कृतिक परंपराओं की एक अनूठी झलक पेश करती है, जो इस पहेली को एक कलात्मक और शैक्षिक अनुभव बनाती है। 

वहीं जेडी वेंस की बेटी मीराबेल रोज वेंस को पीएम नरेंद्र मोदी ने लकड़ी से बना हुआ अल्फाबेट सेट गिफ्ट किया है। इसकी खासियत यह है कि यह पर्यावरण के अनुकूल है। साथ ही लकड़ी की वर्णमाला टिकाउ, सुरक्षित और आकर्षक शिक्षा का उपकरण है। प्लास्टिक से बनने वाले अल्फाबेट सेट के विपरीत, यह हानिकारक रसायनों से मुक्त है और पर्यावरण संरक्षण का समर्थन करता है। हाथों से सीखने के लिए इसे डिजाइन किया गया है। यह इंट्रैक्टिव गतिविधियों को बढ़ावा देता है, जिससे यह किसी भी प्लेरूम या क्लास के लिए एक कीमती वस्तु बन जाता है।

#

Latest India News



[ad_2]
PM मोदी ने मैक्रों दंपति को दिए खास तोहफे, जेडी वांस के बच्चों को भी दिया गिफ्ट – India TV Hindi

Income Tax Bill 2025 लोकसभा में 13 फरवरी को होगा पेश, बदल जाएंगे ये टर्म, जानें अपडेट – India TV Hindi Business News & Hub

Income Tax Bill 2025 लोकसभा में 13 फरवरी को होगा पेश, बदल जाएंगे ये टर्म, जानें अपडेट – India TV Hindi Business News & Hub

रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने रचा इतिहास, ODI के इतिहास में पहली बार किया ऐसा – India TV Hindi Today Sports News

रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने रचा इतिहास, ODI के इतिहास में पहली बार किया ऐसा – India TV Hindi Today Sports News