in

PM मोदी ने ट्रम्प से फोन पर बात की: दोनों देशों के संबंध बेहतर करने पर चर्चा, इस साल छठवीं बार बातचीत Today World News

PM मोदी ने ट्रम्प से फोन पर बात की:  दोनों देशों के संबंध बेहतर करने पर चर्चा, इस साल छठवीं बार बातचीत Today World News

[ad_1]

नई दिल्ली/वॉशिंगटन3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से फोन पर बातचीत की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी शेयर की। मोदी ने कहा कि उनकी बातचीत गर्मजोशी भरी और सकारात्मक रही।

उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं ने दोनों देशों के संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की। साथ ही क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की। मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।

बातचीत में दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया गया। साथ ही अहम तकनीक, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में साझेदारी को आगे बढ़ाने पर भी सहमति बनी।

यह सहयोग भारत-अमेरिका COMPACT ढांचे को मजबूत करने के लिए अहम माना जा रहा है। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई।

ट्रम्प और पीएम मोदी के बीच बातचीत ऐसे समय में हुई है जब दोनों देशों का डेलिगेशन दिल्ली में ट्रेड डील फाइनल करने पर चर्चा कर रहे हैं।

ट्रम्प कई बार कह चुके हैं कि जल्द ही अमेरिका और भारत का ट्रेड डील फाइनल हो जाएगा।

[ad_2]
PM मोदी ने ट्रम्प से फोन पर बात की: दोनों देशों के संबंध बेहतर करने पर चर्चा, इस साल छठवीं बार बातचीत

Watch: Skydiver gets parachute caught on plane wing in Australia Today World News

Watch: Skydiver gets parachute caught on plane wing in Australia Today World News

Nandhidhaa beats Arshiya, stays on top of the standings Today Sports News

Nandhidhaa beats Arshiya, stays on top of the standings Today Sports News