in

PM मोदी जेद्दा पहुंचे, भारत-सऊदी अरब संबंधों में नई ऊंचाइयों की उम्मीद – India TV Hindi Today World News

PM मोदी जेद्दा पहुंचे, भारत-सऊदी अरब संबंधों में नई ऊंचाइयों की उम्मीद – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : X.COM/PMOINDIA
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

जेद्दा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सऊदी अरब के जेद्दा पहुंचे, जहां उनकी दो दिवसीय यात्रा के दौरान भारत और सऊदी अरब के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा। सऊदी अरब के एफ-15 लड़ाकू विमानों ने विशेष सम्मान के तहत प्रधानमंत्री के विमान को सुरक्षा प्रदान की, जो दोनों देशों के बीच गहरे रक्षा सहयोग का प्रतीक है। सऊदी अरब को भारत का एक मूल्यवान साझेदार बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अरब न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘भारत और सऊदी अरब न केवल अपने लिए, बल्कि विश्व की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए एक साथ आगे बढ़ेंगे।’

सऊदी युवराज से विभिन्न मुद्दों पर बात करेंगे मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब को समुद्री पड़ोसी, विश्वसनीय मित्र और रणनीतिक सहयोगी करार देते हुए दोनों देशों के संबंधों में असीम संभावनाओं की बात कही। उन्होंने सऊदी ‘विजन 2030’ और भारत के ‘विकसित भारत 2047’ के बीच समानताएं रेखांकित कीं और कहा कि दोनों देश द्विपक्षीय निवेश संधि पर काम कर रहे हैं। उन्होंने भारत और खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते की भी सराहना की, जो क्षेत्रीय आर्थिक संबंधों को नया आयाम दे सकता है। मंगलवार शाम को सऊदी युवराज मोहम्मद बिन सलमान के साथ होने वाली वार्ता में रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और निवेश जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी।

2019 से लगातार मजबूत हुए भारत-सऊदी रिश्ते

पीएम मोदी ने सऊदी नेतृत्व की दूरदर्शिता और साझेदारी को मजबूत करने में उनकी भूमिका की प्रशंसा की। विदेश मंत्रालय ने सऊदी जेट विमानों द्वारा प्रधानमंत्री के विमान को सुरक्षा प्रदान करने का वीडियो जारी किया, जिसे दोनों देशों के बीच बढ़ते रक्षा सहयोग का प्रतीक माना जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने में भारत और सऊदी अरब का स्वाभाविक हित है। हमारा बढ़ता रक्षा और सुरक्षा सहयोग आपसी विश्वास का प्रतिबिंब है।’ बता दें कि भारत और सऊदी अरब के बीच के रिश्ते 2019 में रणनीतिक साझेदारी परिषद के गठन के बाद से लगातार मजबूत हुए हैं। (भाषा इनपुट्स के साथ)

Latest World News



[ad_2]
PM मोदी जेद्दा पहुंचे, भारत-सऊदी अरब संबंधों में नई ऊंचाइयों की उम्मीद – India TV Hindi

इकाना में आज लखनऊ का मुकाबला दिल्ली से:  स्टेडियम पहुंचने लगे फैंस, पूरन और KL राहुल के लिए क्रेज – Lucknow News Today Sports News

इकाना में आज लखनऊ का मुकाबला दिल्ली से: स्टेडियम पहुंचने लगे फैंस, पूरन और KL राहुल के लिए क्रेज – Lucknow News Today Sports News

BGMI ने फ्री स्किन्स और रेयर रिवॉर्ड्स पाने के लिए जारी किए 100% वर्किंग Redeem Codes Today Tech News

BGMI ने फ्री स्किन्स और रेयर रिवॉर्ड्स पाने के लिए जारी किए 100% वर्किंग Redeem Codes Today Tech News