in

PM मोदी के मॉरीशस दौरे पर दिखा अद्भुत नजारा, एक झलक के लिए लगी थी कई किमी लंबी लाइन – India TV Hindi Today World News

PM मोदी के मॉरीशस दौरे पर दिखा अद्भुत नजारा, एक झलक के लिए लगी थी कई किमी लंबी लाइन – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
मॉरीशस में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया।

पोर्ट लुई: भारत के किसी भी हिस्से में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभाओं और रोड शो में लाखों की भीड़ जुटना आम बात है। हालांकि जब ऐसा ही किसी दूसरे देश में हो तो एक सुखद आश्चर्य होता है। मॉरीशस में गंगा तालाब की यात्रा पर जा रहे पीएम मोदी के स्वागत के लिए सड़क के दोनों तरफ लोग कतारों में खड़े थे। दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर मॉरीशस के लोग काफी खुश नजर आ रहे थे। सड़क किनारे मोदी के स्वागत में खड़े लोगों में से कइयों ने अपने हाथ में मॉरीशस का राष्ट्रीय ध्वज थामा हुआ था।

तस्वीरें लेते, वीडियो बनाते नजर आए लोग

वीडियो में नजर आ रहा है कि गंगा तालाब जा रहे प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में मॉरीशस में हर आयु वर्ग के लोगों की भीड़ उमड़ी थी। इस मौके पर जहां तमाम लोगों ने अपने हाथ में मॉरीशस का राष्ट्रीय ध्वज थामा हुआ था तो कुछ लोगों के हाथों में तिरंगा भी था। वहीं, कई लोग इस मौके पर तस्वीरें लेते और वीडियो बनाते भी नजर आए। PM मोदी ने मॉरीशस में गंगा तालाब में पूजा-अर्चना की और प्रयागराज के त्रिवेणी संगम के पवित्र जल को तालाब में विसर्जित किया। बता दें कि गंगा तलाब, जिसे ग्रैंड बेसिन भी कहा जाता है, मॉरीशस में एक क्रेटर में बना जलाशय है। यह सागर की सतह से 1800 फ़ीट ऊपर स्थित है और सवान्ने जिले के पहाड़ी इलाके में पड़ता है। यह स्थल मॉरिशस में बसे हिंदुओं के लिए पवित्रतम स्थान है।

सफल रहा पीएम मोदी का मॉरीशस दौरा

बता दें कि पीएम मोदी का मॉरीशस दौरा काफी सफल रहा है। भारत और मॉरीशस ने बुधवार को अपने संबंधों का विस्तार करते हुए इन्हें ‘विस्तारित रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर तक पहुंचाया और समुद्री सुरक्षा एवं स्थानीय मुद्राओं में व्यापार को बढ़ावा देने सहित कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए 8 समझौतों पर हस्ताक्षर किए। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने ‘ग्लोबल साउथ’ के विकास के लिए एक महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण की घोषणा की। PM मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थान पर स्थित इस देश के लिए कई विकास परियोजनाओं की घोषणा की।

Latest World News



[ad_2]
PM मोदी के मॉरीशस दौरे पर दिखा अद्भुत नजारा, एक झलक के लिए लगी थी कई किमी लंबी लाइन – India TV Hindi

Sudiksha Konanki: The US student who went missing in Dominican Republic on spring break Today World News

Sudiksha Konanki: The US student who went missing in Dominican Republic on spring break Today World News

क्या Smartwatch से भर गया लोगों का मन? ग्लोबल शिपमेंट में पहली बार दिखी गिरावट, यह रहा कारण Today Tech News

क्या Smartwatch से भर गया लोगों का मन? ग्लोबल शिपमेंट में पहली बार दिखी गिरावट, यह रहा कारण Today Tech News