in

PM मोदी के भाषण के बाद प्रियंका गांधी ने किया ये ट्वीट, कहा- देश की जनता विवेकवान है – India TV Hindi Politics & News

PM मोदी के भाषण के बाद प्रियंका गांधी ने किया ये ट्वीट, कहा- देश की जनता विवेकवान है – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
PM मोदी के भाषण के बाद प्रियंका गांधी ने किया ये ट्वीट

‘संविधान की 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा’ पर  आज संसद भवन में जोरदार बहस देखने को मिली। इस दौरान चर्चा में भाग लेते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज लोकसभा में 26 मिनट तक भाषण दिया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मैंने पिछले भाषण में अभय मुद्रा की बात की। राहुल गांधी ने मनुस्मृति और संविधान की प्रति रखी और कहा कि सावरकर चाहते थे कि मनुस्मृति भारत के संविधान की जगह ले। आज मनुस्मृति ही संविधान है। इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने भी संसद भवन में केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने इस दौरान कहा कि मुसलमानों को आगे नहीं बढ़ने दिया जा रहा है और मुसलमानों की मस्जिदें सुरक्षित नहीं हैं।

प्रियंका गांधी ने एक्स पर दिया बयान

इस कड़ी में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर बयान दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “भारत के संविधान के बारे में सबसे बुरी बात तो यह है कि इसमें कुछ भी भारतीय नहीं है।”- विनायक दामोदर सावरकर। संविधान लागू होने के 75वें बरस के मौके पर देश को यह जानना जरूरी है कि 1950 में इसके लागू होते ही इसे स्वीकार करने की जगह, वो कौन लोग थे जो इसकी  “खराबियां” गिना रहे थे? वो कौन लोग थे जो संविधान को विदेशी बता रहे थे? वे कौन लोग हैं जिन्होंने 75 बरसों में बार-बार हमारे संविधान को नकारा और दुष्प्रचार किया?”

प्रियंका गांधी बोलीं- देश की जनता विवेकवान है

उन्होंने आगे कहा, “वे कौन लोग हैं जिन्होंने संविधान बदलने के लिए समीक्षा आयोग बनाया? वे कौन लोग हैं जिन्होंने कहा कि 400 सीटें दीजिए तो हम संविधान बदल देंगे? देश की जनता बहुत विवेकवान है। वह जानती है कि किसने संविधान और देश के लिए बलिदान दिए और कौन इसे बर्बाद करना चाहता है।” बता दें कि एक्स पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी के वीडियो को भी शेयर किया है। इस वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं कि विनायक दामोदर सावरकर ने कहा था कि भारत के संविधान के बारे में सबसे बुरी बात यह है कि इसमे कुछ भी भारतीय नहीं है।

Latest India News



[ad_2]
PM मोदी के भाषण के बाद प्रियंका गांधी ने किया ये ट्वीट, कहा- देश की जनता विवेकवान है – India TV Hindi

चंडीगढ़ में दुकान में चोरी का VIDEO:  पीड़ित बोला- 2 युवक ग्राहक बनकर आए, गल्ले में मारा हाथ – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में दुकान में चोरी का VIDEO: पीड़ित बोला- 2 युवक ग्राहक बनकर आए, गल्ले में मारा हाथ – Chandigarh News Chandigarh News Updates

World chess championship match sees a surge in viewership numbers Today Sports News

World chess championship match sees a surge in viewership numbers Today Sports News