[ad_1]
पंजाब कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल।
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राज्य के दौरे पर हैं। इसे लेकर आम आदमी पार्टी के नेता केंद्र से राहत पैकेज की मांग कर रहे हैं। कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने कहा- देश के प्रधानमंत्री कल यानी मंगलवार को पंजाब दौरे पर आ रहे हैं। हम
.
मंत्री गोयल ने कहा- पंजाब पिछले काफी समय से बाढ़ की मार झेल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी विदेश में थे, जब पंजाब में बाढ़ आई। प्रधानमंत्री ने कोई हमदर्दी वाले शब्द तक नहीं बोले। मगर देर आए दुरुस्त आए। इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पंजाब दौरे पर आए। जब लोगों की तकलीफें सुनने के लिए वह पानी में खुद उतरे थे।
मंत्री बोले- प्रधानमंत्री से राहत पैकेज की उम्मीद
मंत्री गोयल ने आगे कहा- हमें उम्मीद थी कि वह पंजाब के लिए राहत पैकेज जारी करेंगे। मगर बाद में पता चला कि चौहान ने कहा है कि माइनिंग की वजह से बाढ़ आ गई। मगर ऐसे बयान से हमें बहुत निराशा हुआ। अब प्रधानमंत्री आ रहे हैं, हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री में कुछ राहत देंगे।
मंत्री गोलय ने आगे कहा- हमारे किसानों की करीब चार लाख एकड़ से ज्यादा की फसल तबाह हो गई। धुस्सी बंध कहीं नहीं टूटना था, अगर पानी ओवरफ्लो हो जाए। इस बाढ़ में किसानों के साथ साथ, सड़कों, स्कूलों और सरकारी ऑफिसों, बिजली विभाग, खेड़ीबाड़ी विभाग सहित अन्य कई विभागों के सरकारी दफ्तरों का नुकसान हुआ है। ऐसी विपता आने पर केंद्र सरकार की मदद करती है।
पूरा पंजाब इस वक्त बाढ़ की चपेट में हैं।
मंत्री गोयल बोले- पंजाब में 25 हजार करोड़ का नुकसान हुआ
मंत्री गोयल ने कहा- करीब 25 हजार करोड़ रुपए का पंजाब में नुकसान हुआ है। हमारा 60 हजार करोड़ रुपए का केंद्र के पास बकाया खड़ा है। ऐसे में केंद्र द्वारा उक्त पैसा भी रिलीज किया जाए। जिससे हमारे पेंडिंग काम शुरू किए जा सकें। केंद्र द्वारा बिहार सहित अन्य राज्यों को भी कई गिफ्ट दिए गए, हम ये नहीं कहते कि उन्हें न दी जाए। मगर आज पंजाब को जरूरत है।
[ad_2]
PM मोदी के पंजाब दौरे पर सियासत तेज: मंत्री गोयल बोले-राज्य का 25 हजार करोड़ का नुकसान हुआ, केंद्र जल्द फंड जारी करे – Jalandhar News