in

PM मोदी कल से 5 देशों की यात्रा पर: पहली बार घाना, नामीबिया और त्रिनिदाद जाएंगे; ब्राजील में BRICS समिट में भी हिस्सा लेंगे Today World News

PM मोदी कल से 5 देशों की यात्रा पर:  पहली बार घाना, नामीबिया और त्रिनिदाद जाएंगे; ब्राजील में BRICS समिट में भी हिस्सा लेंगे Today World News

[ad_1]

नई दिल्ली29 मिनट पहले

#
  • कॉपी लिंक

पीएम मोदी 2 जुलाई से 10 जुलाई तक 5 देशों के दौरे पर रहेंगे। फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई से 10 जुलाई तक पांच देशों की यात्रा पर रहेंगे। पीएम मोदी इन पांच में से तीन देश घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और नामीबिया के दौरे पर पहली बार जाएंगे।

इस विजिट की शुरुआत घाना से होगी। इसके बाद त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना और ब्राजील जाएंगे। ब्राजील में BRICS समिट में हिस्सा लेने के बाद मोदी नामीबिया पहुंचेंगे।

पीएम की घाना यात्रा पर भारत वैक्सीन हब बनाने में मदद करेगा ताकि वहां का स्वास्थ्य ढांचा मजबूत हो सके। घाना इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है और IMF की शर्तों के तहत सुधार कर रहा है।

पीएम मोदी घाना की संसद और वहां के करीब 15,000 भारतवंशी लोगों को भी संबोधित करेंगे। दोनों देशों के बीच करीब 24 हजार करोड़ रुपए का व्यापार होता है। भारत ने अब तक घाना में करीब 16 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया है।

भारतीय PM 25 साल बाद त्रिनिदाद जाएंगे

घाना के बाद प्रधानमंत्री त्रिनिदाद और टोबैगो जाएंगे। वहां भी प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा होगी और यह 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री अर्जेंटीना जाएंगे और वहां के राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात करेंगे।

ब्राजील में प्रधानमंत्री 5 से 8 जुलाई तक ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह शिखर सम्मेलन भारत के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें विकासशील देशों के आपसी सहयोग और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत होती है।यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी नामीबिया जाएंगे।

पीएम मोदी पहली बार नामीबिया जाएंगे

नामीबिया में प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा होगी और 27 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का वहां दौरा हो रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री नामीबिया के राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा से मुलाकात करेंगे और संसद को संबोधित करेंगे।

नामीबिया में प्रधानमंत्री भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को लागू करने के समझौते को आगे बढ़ाएंगे, जिससे डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में दोनों देशों का सहयोग बढ़ेगा। नामीबिया खनिजों से भरपूर देश है, इसलिए दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण खनिजों के व्यापार और निवेश पर भी चर्चा होगी।

नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर 2022 को अपने जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को क्वारंटीन बाड़े से विशेष बाड़े में छोड़ा था। ये चीते प्रोजेक्ट चीता के तहत भारत लाए गए थे।

नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर 2022 को अपने जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को क्वारंटीन बाड़े से विशेष बाड़े में छोड़ा था। ये चीते प्रोजेक्ट चीता के तहत भारत लाए गए थे।

दौरे का मकसद राजनीतिक और आर्थिक रिश्ते मजबूत करना

इस पूरे दौरे का मकसद भारत के इन देशों के साथ राजनीतिक, आर्थिक और तकनीकी रिश्तों को मजबूत करना है, ताकि भारत की ग्लोबल साउथ नीति के तहत अफ्रीकी और लैटिन अमेरिकी देशों के साथ सहयोग बढ़ाया जा सके।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री की यह यात्रा द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने के साथ-साथ भारत और अफ्रीका के रिश्तों को भी नई ऊंचाई पर ले जाएगी।

———————————–

यह खबर भी पढ़ें…

PM ने स्पेस मिशन पर गए शुभांशु से बात की:भारतीय एस्ट्रोनॉट बोले- अंतरिक्ष से भारत भव्य दिखता है, रोज 16 सूर्योदय, 16 सूर्यास्त देखते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक्सियम मिशन 4 पर गए भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला से वीडियो कॉल पर बातचीत की। प्राइम मिनिस्टर ऑफिस ने शनिवार शाम 5.49 बजे इस बातचीत का वीडियो जारी किया। दोनों के बीच 18 मिनट 25 सेकेंड बातचीत हुई। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
PM मोदी कल से 5 देशों की यात्रा पर: पहली बार घाना, नामीबिया और त्रिनिदाद जाएंगे; ब्राजील में BRICS समिट में भी हिस्सा लेंगे

Fatehabad News: बिना नोटिस खेतों में लगाए खंभे, भड़के किसान बोले-दोषियों पर दर्ज हो केस  Haryana Circle News

Fatehabad News: बिना नोटिस खेतों में लगाए खंभे, भड़के किसान बोले-दोषियों पर दर्ज हो केस Haryana Circle News

Hisar News: ढाई घंटे की बारिश से सड़कों में भरा पानी, उमस भरी गर्मी से मिली राहत  Latest Haryana News

Hisar News: ढाई घंटे की बारिश से सड़कों में भरा पानी, उमस भरी गर्मी से मिली राहत Latest Haryana News