PM मोदी एक शहंशाह बन गए हैं, वे विपक्ष के लिए अशोभनीय भाषा बोलते हैं जानिए अशोक गहलोत ने कैसे राहुल गांधी का बचाव किया


जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक शहंशाह बन गए हैं। एक चुने हुए प्रधानमंत्री को अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए। गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी विपक्ष के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे अशोभनीय है। एक प्रधानमंत्री को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती है। गहलोत ने पीएम मोदी के एक पूराने बयान पर पलटवार करते हुए ये बातें कही जिसमें पीएम मोदी ने विपक्षी दलों को भ्रष्ट लोगों का गठबंधन बताया था। गहलोत ने कहा कि सत्ता पक्ष को विपक्ष का सम्मान करना चाहिए। विपक्ष का सम्मान करने पर ही तो सत्ता पक्ष का सम्मान बढता है लेकिन पिछले कुछ सालों में ऐसा नहीं हो रहा है।

PM मोदी और मोहन भागवत ने बढ़ाई अमृतपाल की हिम्मत ! अशोक गहलोत ने कहा धर्म के नाम पर लोगों को खुश करना आसान


राजनैतिक लाभ के लिए राहुल गांधी के बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया

अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने कर्नाटक में जो बयान दिया था। बीजेपी ने राजनैतिक लाभ के लिए उस बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया। राजनीति में इस तरह के बयान दशकों से लगते रहे हैं। गहलोत ने कहा कि अटल जी और आडवाणी सहित कई नेताओं ने कांग्रेस पर कई तरह के आरोप लगाए हैं लेकिन कभी कोई केस दर्ज नहीं किया गया। राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज करना और लोकसभा सदस्यता रद्द करना एक साजिश का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के मन में देश और देशवासियों के प्रति, खासतौर पर दलितों, गरीबों, वंचितों और आदिवासियों के प्रति जो भाव है, उसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता। राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री बने तब सबसे पहले वे मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान के आदिवासियों के बीच गए थे। उन्होंने यह संदेश दिया कि वे उनके साथ है। ऐसे परिवार के प्रति इस तरह का आरोप लगाना शर्मनाक है।

मर्डर का निवाई पुलिस ने मात्र 24 घंटे में किया खुलासा, जानिए क्यों चाचा ने भतीजे की पीट-पीटकर हत्या की

राहुल के बयान का दूसरा अर्थ निकाला गया

अशोक गहलोत ने कहा कि षड़यंत्र के तहत बीजेपी ने राहुल गांधी के बयान का दूसरा अर्थ निकाला। राहुल गांधी ने मोदी समाज के लिए कुछ नहीं कहा था और ना ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बयान दिया था। उन्होंने तो उदाहरण देते हुए कहा था कि जैसे नीरव मोदी और ललित मोदी भ्रष्टाचार करके कैसे देश छोड़ कर भाग गए हैं। केन्द्र की सत्ता में बैठे नरेन्द्र मोदी भी भ्रष्टाचार से गिरे हैं। गहलोत ने कहा कि यह एक पॉलीटिकल लेंग्वेज होती है। पॉलीटिकल लीडर अपनी बात जनता को समझाने के लिए इस तरह के उदाहरण देकर अपनी बात कहता है। इसका मतलब यह नहीं निकाला जाना चाहिए कि राहुल गांधी ने मोदी समाज के लिए कुछ कहा हो।

रामनवमी पर करंट से झुलसे अखाड़ेबाजों की मौत को लेकर चक्का जाम,जुलुस की परमिशन फिर भी लाइट बंद नहीं की गई

हिन्दुस्तान की जनता होशियार है, इनका भ्रम और घमंड जल्द उतर जाएगा

गहलोत ने कहा कि हिन्दुस्तान की जनता बहुत समझदार है। पीएम मोदी और अमित शाह जिस भ्रम और घमंड में है। उसे हिन्दुस्तान की जनता शीघ्र उतार देगी। मानहानि के मुकदमें में सजा और फिर लोकसभा सदस्यता रद्द करने के षड़यंत्र को देश देख रहा है। पहले भी फीलगुड और शाइनिंग इंडिया हुआ था। आने वाले दिनों में हिन्दुस्तान की जनता फिर आइना दिखा देगी। गहलोत ने कहा कि हमारा मुल्क दुनिया के किसी भी मुल्क से कमजोर नहीं है। पीएम मोदी और अमित शाह का घमंड जनता कब उतार देगी, किसी को पता ही नहीं चलेग। देश में हो रही हिंसा के माहौल पर सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार पर तीन बार तल्ख टिप्पणियां की है। इस पर गहलोत ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी को देशवासियों से अपील करनी चाहिए कि वे हिंसा को सहन नहीं करेंगे। केन्द्र की सत्ता में आने पर एक बार उन्होंने मॉब लिंचिंग को लेकर बयान दिया था कि मॉब लिंचिंग करने वाले एंटी सोशल एलीमेंट हैं। मोदी जी के इस बयान का बड़ा प्रभाव पड़ा था लेकिन उसके बाद पिछले 8 साल में मोदी जी का इस संबंध में कोई बयान नहीं आया। पता नहीं उन्हें क्या हो गया है। रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़

CM अशोक गहलोत बोले लोकतंत्र खतरे में, बारिश में भीगते हुए भी लोगो ने सुना मुख्यमंत्री को

.


What do you think?

Gurugram Crime: गुरुग्राम में PG का कुक युवती को कर रहा था अश्लील वीडियो कॉल-आपत्तिजनक मैसेज, पुल‍िस ने दबोचा

नए नियम से IPL का रोमांच तो बढ़ेगा, लेकिन कोच और टीम का बढ़ जाएगा सिरदर्द | – News in Hindi – हिंदी न्यूज़, समाचार, लेटेस्ट-ब्रेकिंग न्यूज़ इन हिंदी