in

PM का हरियाणा दौरा: कुरुक्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, 5000 जवान तैनात, ये है मोदी के कार्यक्रम का शेड्यूल Latest Haryana News

PM का हरियाणा दौरा: कुरुक्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, 5000 जवान तैनात, ये है मोदी के कार्यक्रम का शेड्यूल Latest Haryana News

[ad_1]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को हरियाणा दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी कुरुक्षेत्र में श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहादत दिवस पर आयोजित राज्यस्तरीय समागम कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान पीएम मोदी ज्योतिसर स्थित महाभारत अनुभव केंद्र का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा भगवान कृष्ण के पवित्र शंख के सम्मान में नवनिर्मित पांचजन्य का उद्धाटन करेंगे। यह विशाल शंख लगभग 5 से 5.5 टन वजनी और 4 से 5 मीटर ऊंचा है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पवित्र ब्रह्मसरोवर पर होने वाली महाआरती में भी पीएम शामिल होंगे।

पीएम मोदी करीब चार बजे कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे। साढ़े चार बजे श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के दौरान इस मौके पर एक विशेष सिक्का व एक स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे। इस दौरान वे उपस्थित जनसमूह को संबोंधित भी करेंगे। शाम लगभग 5.45 बजे पीएम ब्रह्म सरोवर में दर्शन व आरती में शामिल होंगे। 

पीएम दौरे से एक दिन पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को समागम कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और मुख्य स्थल और मंच, संगत स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग और आगंतुकों की सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रबंधन, रूट प्लान, बैठने की व्यवस्था और तकनीकी तैयारियों में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय से काम करें ताकि समागम में आने वाले लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो। नायब सिंह सैनी ने ब्रह्मसरोवर स्थित पुरुषोत्तम बाग का भी निरीक्षण किया और चल रही तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने आरती स्थल समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर जाकर तैयारियों का बारीकी से आकलन किया।

पीएम के दौरे पर सुरक्षा पुख्ता, 14 आईपीएस ने संभाली कमान

पीएम मोदी के दौरे को लेकर कुरुक्षेत्र हाई-अलर्ट पर है। वीवीआईपी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए व्यापक और बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। सुरक्षा की जिम्मेदारी 14 आईपीएस, 54 डीएसपी व करीब पांच हजार पुलिसकर्मियों के कंधों पर रहेगी। सुरक्षा बंदोबस्त देखने के लिए पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह भी सोमवार को कुरुक्षेत्र पहुंचे।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान ड्यूटी में जरा-सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया, प्रधानमंत्री के रूट और मुख्य कार्यक्रम स्थलों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को आधुनिक तकनीक से लैस करते हुए मुख्य मार्गों, चौराहों और भीड़ वाले बिंदुओं पर हाई-रिज़ॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी तीसरी आँख हर गतिविधि पर रियल-टाइम निगरानी रखेगी। प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान पूरे कुरुक्षेत्र में ड्रोन और ग्लाइडर उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

[ad_2]
PM का हरियाणा दौरा: कुरुक्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, 5000 जवान तैनात, ये है मोदी के कार्यक्रम का शेड्यूल

VIDEO: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित मानेसर में आवारा पशुओं का खतरा, प्रशासन बेखबर  Latest Haryana News

VIDEO: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित मानेसर में आवारा पशुओं का खतरा, प्रशासन बेखबर Latest Haryana News

Ashes Test series: Brendon McCullum tells England fans to ‘keep the faith’ after Perth capitulation Today Sports News

Ashes Test series: Brendon McCullum tells England fans to ‘keep the faith’ after Perth capitulation Today Sports News