in

Pixel 10 Series से आज उठेगा पर्दा, स्मार्टफोन्स के साथ-साथ इन प्रोडक्ट्स को भी आज लॉन्च करेगी G Today Tech News

Pixel 10 Series से आज उठेगा पर्दा, स्मार्टफोन्स के साथ-साथ इन प्रोडक्ट्स को भी आज लॉन्च करेगी G Today Tech News

[ad_1]

Google Pixel 10 Series Launch Event Today: टेक दिग्गज गूगल आज एक इवेंट में अपने कई प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है. मेड बाय गूगल नाम के इस इवेंट में पिक्सल 10 सीरीज के साथ-साथ नई पिक्सल वॉच और पिक्सल इयरफोन से पर्दा उठेगा. हार्डवेयर के मामले में एक समय दूसरी कंपनियों से पिछड़ रही गूगल ने अब कमर कस ली है और पिछले कुछ समय से एक के बाद एक प्रोडक्ट लॉन्च करती जा रही है. आइए जानते हैं कि आज के इवेंट में गूगल क्या-क्या लॉन्च करने वाली है.

पिक्सल 10 सीरीज

गूगल आज के इवेंट में पिक्सल 10 सीरीज को लॉन्च करेगी. इस सीरीज में पिक्सल 10, पिक्सल 10 प्रो और पिक्सल 10 प्रो XL और पिक्सल 10 प्रो फोल्ड शामिल होंगे. पिक्सल 10, पिक्सल 10 प्रो और पिक्सल 10 प्रो XL की बात करें तो इनके डिजाइन में पिक्सल 9 सीरीज के मुकाबले ज्यादा अपडेट मिलने की संभावना नहीं है. पिक्सल 10 और पिक्सल 10 प्रो में 6.3 इंच की स्क्रीन होगी, जबकि XL मॉडल 6.8 इंच डिस्प्ले के साथ आएगा. प्रो मॉडल्स के कैमरा और वीडियो क्वालिटी में सुधार देखने को मिल सकता है. साथ ही ये बड़ी बैटरी और फास्टर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकते हैं.

पिक्सल 10 प्रो फोल्ड

गूगल के इस फोल्डेबल फोन की बात करें तो इसमें 8 इंच की मेन स्क्रीन होगी. इसका डिजाइन पिछले साल के मॉडल से मिलता-जुलता रह सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन को IP68 रेटिंग मिली है. इसका मतलब है कि यह डस्ट और पानी से सुरक्षा प्रदान करेगा. इसे टेंसर G5 चिप से लैस किया जाएगा. इसमें 48MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5x ऑप्टिकल जूम के साथ एक टेलीफोटो लेंस मिल सकता है.

वॉच और इयरबड्स

स्मार्टफोन के साथ इस इवेंट में नेक्स्ट जेन पिक्सल वॉच और पिक्सल बड्स 2a को भी पेश किया जाएगा. वॉच की बात करें तो यह पतले डिजाइन, लंबी बैटरी लाइफ और पतले बैजल के साथ आएगी. इसमें हेल्थ और फिटनेस ट्रेकिंग कैपेबिलिटीज भी मिल सकती हैं. दूसरी तरफ बड्स में भी एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन को अपग्रेड किया जा सकता है. इसमें गूगल जेमिनी भी इंटीग्रेट किया जा सकता है.

[ad_2]
Pixel 10 Series से आज उठेगा पर्दा, स्मार्टफोन्स के साथ-साथ इन प्रोडक्ट्स को भी आज लॉन्च करेगी G

संस्कृति ही समाज की पहचान : आनंद  Latest Haryana News

संस्कृति ही समाज की पहचान : आनंद Latest Haryana News

रोहतक: तबादला नीति के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने सरकार को भेजा पत्र  Latest Haryana News

रोहतक: तबादला नीति के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने सरकार को भेजा पत्र Latest Haryana News