in

PHOTOS में देखिए रिंकू-प्रिया की रिंग सेरेमनी: हाथ थामकर एंट्री, फूटकर रोईं; अखिलेश-डिंपल परिवार ने फोटो सेशन कराया – Lucknow News Today Sports News

PHOTOS में देखिए रिंकू-प्रिया की रिंग सेरेमनी:  हाथ थामकर एंट्री, फूटकर रोईं; अखिलेश-डिंपल परिवार ने फोटो सेशन कराया – Lucknow News Today Sports News

[ad_1]

सेरेमनी के बाद रिंकू-प्रिया ने रिंग शोऑफ किया। एक-दूसरे को केक खिलाया।

क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी लखनऊ के ‘द सेंट्रम’ होटल में हुई। रिंकू और प्रिया एक-दूसरे का हाथ थामकर स्टेज तक पहुंचे। स्टेज पर चढ़ते ही प्रिया सरोज की आंखें भर आईं। रिंग पहनाने और गेस्ट्स के आशीर्वाद के दौरान दोनों की क

.

प्रिया ने पिंक लहंगा पहना, जबकि रिंकू ऑफ व्हाइट शेरवानी में ग्लो कर रहे थे। बैकग्राउंड में शाहरुख की डंकी फिल्म का गाना ओ माही, ओ माही… बज रहा था। इससे पहले, होटल के लॉन में ही दोनों ने फोटोशूट करवाया। दैनिक भास्कर ऐप पर देखिए दोनों की रिंग सेरेमनी और मेहमानों की 15 तस्वीरें…

रिंकू-प्रिया ने एक-दूसरे को रिंग पहनाने के बाद केक काटा।

दोनों ने एक-दूसरे को स्टेज पर केक खिलाया। पहले केक रिंकू ने खिलाया, उसके बाद उसी केक को प्रिया ने रिंकू खिलाया।

दोनों ने एक-दूसरे को स्टेज पर केक खिलाया। पहले केक रिंकू ने खिलाया, उसके बाद उसी केक को प्रिया ने रिंकू खिलाया।

रिंकू के रिंग पहनाते ही प्रिया भावुक हो गईं। वह खुद को रोक नहीं पाईं और पीछे मुड़कर काफी देर तक रोती रहीं।

रिंकू के रिंग पहनाते ही प्रिया भावुक हो गईं। वह खुद को रोक नहीं पाईं और पीछे मुड़कर काफी देर तक रोती रहीं।

रिंग सेरेमनी के दौरान होटल के अंदर आतिशबाजी की गई।

रिंग सेरेमनी के दौरान होटल के अंदर आतिशबाजी की गई।

सेरेमनी से पहले दोनों के बीच केमिस्ट्री देखने को मिली। प्रिया ने रिंकू को इशारे में कुछ कहा।

सेरेमनी से पहले दोनों के बीच केमिस्ट्री देखने को मिली। प्रिया ने रिंकू को इशारे में कुछ कहा।

रिंकू-प्रिया ने रिंग सेरेमनी के स्टेज पर फोटो के लिए पोज दिया।

रिंकू-प्रिया ने रिंग सेरेमनी के स्टेज पर फोटो के लिए पोज दिया।

रिंकू-प्रिया की रिंग सेरेमनी में अखिलेश यादव सहित समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेता पहुंचे।

रिंकू-प्रिया की रिंग सेरेमनी में अखिलेश यादव सहित समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेता पहुंचे।

होटल में समाजवादी पार्टी के कई नेता पहुंचे। अखिलेश यादव BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला तो धर्मेंद्र यादव डिंपल और जया बच्चन के साथ चर्चा करते दिखे।

होटल में समाजवादी पार्टी के कई नेता पहुंचे। अखिलेश यादव BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला तो धर्मेंद्र यादव डिंपल और जया बच्चन के साथ चर्चा करते दिखे।

होटल में रिंकू-प्रिया की रिंग सेरेमनी से पहले फल की टोकरियां लाई गईं।

होटल में रिंकू-प्रिया की रिंग सेरेमनी से पहले फल की टोकरियां लाई गईं।

स्टेज की तरफ जाते समय दोनों ने हाथ थामे रखा। प्रिया सरोज मुस्कराती रहीं।

स्टेज की तरफ जाते समय दोनों ने हाथ थामे रखा। प्रिया सरोज मुस्कराती रहीं।

रिंग सेरेमनी से पहले रिंकू-प्रिया ने फोटोशूट कराया।

रिंग सेरेमनी से पहले रिंकू-प्रिया ने फोटोशूट कराया।

रिंकू सिंह परिवार के साथ शनिवार रात में ही होटल पहुंच गए थे। यहां उन्होंने रिश्तेदारी के बच्चों को केक खिलाया।

रिंकू सिंह परिवार के साथ शनिवार रात में ही होटल पहुंच गए थे। यहां उन्होंने रिश्तेदारी के बच्चों को केक खिलाया।

रिंकू सिंह ने बच्चों को गोद में लेकर उन्हें दुलारा-पुचकारा।

रिंकू सिंह ने बच्चों को गोद में लेकर उन्हें दुलारा-पुचकारा।

प्रिया सरोज अपने घरवालों के साथ शनिवार को दिन में गोमतीनगर स्थित आवास पर आ गई थीं। आज वह रिंग सेरेमनी से थोड़ा पहले होटल पहुंच गईं।

प्रिया सरोज अपने घरवालों के साथ शनिवार को दिन में गोमतीनगर स्थित आवास पर आ गई थीं। आज वह रिंग सेरेमनी से थोड़ा पहले होटल पहुंच गईं।

रिंकू सिंह रात में होटल पहुंचे अपने क्रिकेटर साथियों से मिले।

रिंकू सिंह रात में होटल पहुंचे अपने क्रिकेटर साथियों से मिले।

एक दिन पहले होटल में प्रिया-रिंकू की रिंग सेरेमनी की तैयारियां की जा रही थीं। होटल मैनेजमेंट ने इसके लिए बोर्ड भी लगवाए थे।

एक दिन पहले होटल में प्रिया-रिंकू की रिंग सेरेमनी की तैयारियां की जा रही थीं। होटल मैनेजमेंट ने इसके लिए बोर्ड भी लगवाए थे।

अरसे बाद एक ही जगह नजर आया सैफई का कुनबा

विधायक तूफानी सरोज की सांसद बेटी प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी में सैफई का पूरा कुनबा एक ही जगह पर नजर आया। सबसे पहले राम गोपाल यादव सेंट्रम होटल पहुंचे, इसके बाद शिवपाल यादव, फिर अखिलेश यादव, डिंपल और धर्मेंद्र यादव एक साथ पहुंचे। सैफई के अलावा यह परिवार लखनऊ में लंबे समय बाद इकट्ठा हुआ। इससे पहले मुलायम सिंह यादव जब मेदांता हास्पिटल में एडमिट थे, उस समय परिवार के सभी लोग एक साथ मौजूद थे।

———————————————————

रिंकू-प्रिया की सगाई की डिटेल पढ़िए, देखिए…

क्रिकेटर रिंकू और सांसद प्रिया की सगाई हुई : रिंग पहनकर रो पड़ीं प्रिया; अखिलेश-डिंपल, जया बच्चन भी मौजूद

क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी लखनऊ के ‘द सेंट्रम’ होटल में हुई। रिंकू और प्रिया एक-दूसरे का हाथ पकड़कर हॉल में पहुंचे। स्टेज पर रिंकू ने प्रिया को रिंग पहनाई, तो वह भावुक हो गईं और फफक कर रो पड़ीं। रिंकू ने उन्हें संभाला। इससे पहले, रविवार सुबह रिंकू होटल में अपने परिवार के साथ ब्रेकफास्ट कर रहे थे, तभी प्रिया सरोज पहुंचीं। रिंकू ने उन्हें ‘हैलो’ कहा और वेटर से अपने रूम का एक्सेस कार्ड दिलवाया। प्रिया रिंकू के कमरे में गईं। वहां रिंकू का कोट-पैंट रखकर लौट आईं। (पूरी डिटेल पढ़िए)

[ad_2]
PHOTOS में देखिए रिंकू-प्रिया की रिंग सेरेमनी: हाथ थामकर एंट्री, फूटकर रोईं; अखिलेश-डिंपल परिवार ने फोटो सेशन कराया – Lucknow News

रिंकू सिंह ने पहनाई अंगूठी तो भावुक हुई प्रिया सरोज, नहीं रोक पाई आंसू; देखें सगाई की Inside Pics Today Sports News

रिंकू सिंह ने पहनाई अंगूठी तो भावुक हुई प्रिया सरोज, नहीं रोक पाई आंसू; देखें सगाई की Inside Pics Today Sports News

अनुराग कश्यप ने नेटफ्लिक्स CEO को कहा बेवकूफ:  बोले- सास-बहू से शुरू करते तो बेहतर होता,टेड सारेंडोस ने सेक्रेड गेम्स को लेकर दिया था बयान Latest Entertainment News

अनुराग कश्यप ने नेटफ्लिक्स CEO को कहा बेवकूफ: बोले- सास-बहू से शुरू करते तो बेहतर होता,टेड सारेंडोस ने सेक्रेड गेम्स को लेकर दिया था बयान Latest Entertainment News