[ad_1]
मास्टर भारत में विद्या देवी ने 80 साल की आयु वर्ग में गोल्ड मेडल जीता।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उम्र सिर्फ एक संख्या है और यह कथन लोगों द्वारा बार-बार सिद्ध किया गया है। कुछ लोग 18 साल की उम्र में बूढ़े हो जाते हैं और कुछ 90 साल की उम्र में जवानी वाला जोश दिखा रहे हैं। समय एक अवधारणा है, जिसे इंसानों ने बनाया है। जिस उम्र में ज्यादातर लोग बिस्तर पर आराम करते हैं। उस उम्र के पड़ाव पर मास्टर एथलीट मैदान में पसीना बहाकर मेडल जीत रहे हैं। इनमें पुरुष ही नहीं बल्कि महिला मास्टर एथलीट भी दमखम दिखा रही हैं।
[ad_2]
Photos: उम्र पर भारी पड़े मास्टर्स एथलीट, 83 वर्ष की विद्यावती और 73 साल की रमा ने उड़ाए युवाओं के होश


