in

Photo: पुरानी कुर्ती को बनाएं फेस्टिव स्पेशल, ट्राई करें ये 5 स्टाइलिंग हैक्स Haryana News & Updates

Photo: पुरानी कुर्ती को बनाएं फेस्टिव स्पेशल, ट्राई करें ये 5 स्टाइलिंग हैक्स Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

कुर्ती कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती. नवरात्रि हो या करवा चौथ, कुर्ती हर मौके पर स्टाइल और कंफर्ट दोनों देती है. इस बार लेगिंग्स की जगह पैलाज़ो, शरारा या धोती पैंट्स ट्राई करें. लेयरिंग, स्लिट डिजाइन और डिटेलिंग वाली कुर्ती से लुक और भी खास बनेगा. सही एक्सेसरीज़ जोड़कर त्योहारों पर पाएं परफेक्ट ट्रेंडी स्टाइल. आइए देखें कुछ लेटेस्ट कलेक्शन……

कुर्ती ऐसी ड्रेस है जो हर त्योहार पर फिट बैठती है. नवरात्रि हो या करवा चौथ, यह आराम और स्टाइल दोनों देती है. ट्रेंड बदलते रहते हैं, पर कुर्ती हमेशा फैशन में रहती है. बस स्टाइलिंग सही होनी चाहिए.

Local18

पहले कुर्ती लेगिंग्स के साथ पहनना सबसे ज्यादा पॉपुलर था, लेकिन अब यह स्टाइल पुराना हो गया है. नवरात्रि की डांडिया नाइट या करवा चौथ पर थोड़ा हटकर पैलाज़ो पैंट्स या शरारा के साथ कुर्ती पहनें.

Local18

फेस्टिव सीजन में कुर्ती को और खास बनाने के लिए लेयरिंग करें. नवरात्रि पर लॉन्ग श्रग और करवा चौथ पर ब्लेजर या जैकेट पहनें. इससे लुक पॉलिश्ड लगेगा और अगर थोड़ा फैट है तो आसानी से छिप जाएगा.

Local18

अगर अलग हटकर स्टाइल चाहती हैं तो कुर्ती को मेन स्टाइल में वियर करें. नवरात्रि पर धोती पैंट्स और करवा चौथ पर जैकेट के साथ कुर्ती पहनें. सही एक्सेसरीज़ के साथ यह लुक एकदम ट्रेंडी और खास लगेगा.

Local18

फेस्टिव सीजन में बेसिक कुर्ती से बचें. नवरात्रि और करवा चौथ पर शर्ट स्टाइल कुर्ती चुनें, लेकिन प्लेन नहीं. बटन, पॉकेट या नेकलाइन में थोड़ा डिजाइन हो. ये छोटे-छोटे बदलाव कुर्ती को स्टाइलिश बना देंगे.

Local18

नवरात्रि और करवा चौथ के लिए स्लिट वाली कुर्ती बिल्कुल परफेक्ट है. लेकिन, सेंटर स्लिट से बचें क्योंकि यह पुराना ट्रेंड है. साइड स्लिट या हाई स्लिट वाली कुर्ती लें, जो लुक को फ्रेश और मॉडर्न बनाएगी.

Local18

त्योहार पर कुर्ती का लुक तभी पूरा होगा जब इसे सही एक्सेसरीज के साथ पहना जाए. नवरात्रि पर झुमके और बैंगल्स चुनें, वहीं करवा चौथ पर हल्की जूलरी और क्लच लें. इससे कुर्ती का लुक और भी शार्प दिखेगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Photo: पुरानी कुर्ती को बनाएं फेस्टिव स्पेशल, ट्राई करें ये 5 स्टाइलिंग हैक्स

[ad_2]

ICC unveil first-ever all-female officiating line-up for Women’s ODI World Cup Today Sports News

ICC unveil first-ever all-female officiating line-up for Women’s ODI World Cup Today Sports News

दिवाली से पहले ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा:  10-11 अक्टूबर को EPFO की बैठक में फैसला होगा; मंथली पेंशन बढ़ाने पर भी चर्चा Business News & Hub

दिवाली से पहले ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा: 10-11 अक्टूबर को EPFO की बैठक में फैसला होगा; मंथली पेंशन बढ़ाने पर भी चर्चा Business News & Hub