in

PhonePe और Google Pay के लिए खतरे की घंटी, Arattai के बाद अब Zoho लाएगी UPI ऐप Today Tech News

PhonePe और Google Pay के लिए खतरे की घंटी, Arattai के बाद अब Zoho लाएगी UPI ऐप Today Tech News

[ad_1]


Arattai ऐप और Ulaa ब्राउजर के साथ धूम मचाने वाली जोहो अब पेटीएम और फोनपे जैसी ऐप्स के पसीने छुड़ाने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जोहो अब UPI-बेस्ड कंज्यूमर पेमेंट प्लेटफॉर्म Zoho Pay लॉन्च करेगी, जो पेटीएम, फोनपे और गूगल पे की सीधी टक्कर देगा. बता दें कि जोहो की Arattai ऐप को WhatsApp के मेड इन इंडिया ऑल्टरनेटिव के तौर पर देखा जा रहा है और पिछले कुछ दिनों से इसके डाउनलोड होने की संख्या तेजी से बढ़ी है. इसी तरह Ulaa ब्राउजर भी गूगल क्रोम को कड़ी टक्कर दे रहा है.

स्टैंडअलोन ऐप होगी Zoho Pay 

रिपोर्ट्स के अनुसार, Zoho Pay एक स्टैंडअलोन ऐप होगी और इसे Arattai मैसेंजर में भी इंटीग्रेट किया जा सकता है. इससे व्हाट्सऐप की तरह Arattai यूजर्स को भी एक ही ऐप में चैटिंग और पेमेंट दोनों ऑप्शन मिल जाएंगे. जोहो के पास पहले से ही पेमेंट-एग्रीगेटर लाइसेंस है और वह जोहो बिजनेस के जरिए बिजनेस पेमेंट ऑफर कर रही है. अब UPI पेमेंट इकोसिस्टम में आने से मार्केट में मुकाबला बढ़ेगा और पहले से अपने पैर जमा चुकी कंपनियों को भी नई चुनौती मिलेगी.

कब तक लॉन्च होने की उम्मीद?

अभी तक Zoho Pay ऐप के लॉन्च होने की डेट सामने नहीं आई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि अगली तिमाही में इसे लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल इस ऐप की टेस्टिंग चल रही है और इसे एंड्रॉयड के साथ-साथ iOS के लिए भी लॉन्च किया जाएगा.

UPI से होता है सबसे ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन

भारत का डिजिटल पेमेंट नेटवर्क दुनिया में सबसे ज्यादा एक्टिव है. यहां UPI के जरिए सबसे ज्यादा डिजिटल पेमेंट होती है. एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में UPI के जरिए 17,221 करोड़ ट्रांजेक्शन हुई थी, जबकि 2019 में यह संख्या 1,079 करोड़ थी. इन ट्रांजेक्शन की टोटल वैल्यू देखी जाए तो 2019 में 18.4 लाख करोड़ का लेनदेन हुआ था, जबकि 2024 में यह संख्या बढ़कर लगभग 247 लाख करोड़ का लेनदेन हुआ.

ये भी पढ़ें-

फ्लाइट में बैन हो सकता है यह गैजेट, सरकार कर रही तैयारी, यात्रियों को होगी मुश्किल

[ad_2]
PhonePe और Google Pay के लिए खतरे की घंटी, Arattai के बाद अब Zoho लाएगी UPI ऐप

सिडनी वनडे से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में बदलाव:  जैक एडवर्ड्स को मौका, लाबुशेन को रिलीज किया; स्टार्क-हेजलवुड को आराम मिल सकता है Today Sports News

सिडनी वनडे से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में बदलाव: जैक एडवर्ड्स को मौका, लाबुशेन को रिलीज किया; स्टार्क-हेजलवुड को आराम मिल सकता है Today Sports News

Ambala News: कार की चपेट में बाइक सवार महिला की मौत, भतीजा घायल Latest Haryana News

Ambala News: कार की चपेट में बाइक सवार महिला की मौत, भतीजा घायल Latest Haryana News