in

Phone 16e हुआ लॉन्च, लोगों को कीमत नहीं आई पसंद, सोशल मीडिया पर हो रहीं ये बातें Today Tech News

Phone 16e हुआ लॉन्च, लोगों को कीमत नहीं आई पसंद, सोशल मीडिया पर हो रहीं ये बातें Today Tech News

[ad_1]

Apple ने iPhone 16 लाइनअप में एक नया और किफायती वेरिएंट जोड़ दिया है. बीती रात कंपनी ने iPhone 16e को लॉन्च किया है. पिछले काफी समय से इसे लेकर कयास लगाए जा रहे थे. कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ऐपल इसकी कीमत कम रख सकती है और लोग भी इसे हाथों-हाथ लेंगे, लेकिन इसकी कीमत को देखकर कई लोगों को निराशा हाथ लगी है. आइए जानते हैं कि सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर क्या कह रहे हैं.

कीमत को लेकर खुश नहीं हैं यूजर्स

ऐपल ने iPhone 16e की शुरुआती कीमत 599 अमेरिकी डॉलर और भारत में 59,900 रुपये रखी है. इस कीमत को लेकर लोग खुश नहीं हैं. पहले उम्मीद की जा रही थी कि इस फोन की शुरुआती कीमत 50,000 रुपये से कम रह सकती है, लेकिन महंगी कीमत ने लोगों को निराश कर दिया है. एक्स पर @imparkerburton नामक यूजर ने लिखा कि iPhone 16e एक बजट फोन नहीं है. @AdamJMatlock नामक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा कि iPhone 16e इसलिए महंगा है क्योंकि इसके साथ एक दर्जन अंडे फ्री मिल रहे हैं. एक्स पर @TechKhaled_ नामक एक और यूजर ने अपने आईफोन 13 की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि उनके पास 3 साल पहले लॉन्च हुआ पुराना आईफोन है, जो 16e से बेहतर है. @nikhilwadx का कहना है कि इसे किफायत फोन नहीं कहना चाहिए. यह 2025 का सबसे बड़ा जोक है. कई अन्य यूजर्स का कहना है कि अगर इसकी कीमत कम होती है तो यह एक शानदार चॉइस हो सकता था.

iPhone 16e के फीचर्स और कीमत

iPhone 16e में 6.1-इंच की OLED स्क्रीन दी गई है. यह आईफोन 16 की तरह A18 चिपसेट से लैस है और Apple Intelligence फीचर्स को सपोर्ट करता है. इसमें 48 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और एक प्रोग्रामेबल एक्शन बटन दिया गया है. भारत में iPhone 16e के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये रखी गई है. 

ये भी पढ़ें-

iPhone 16 से कितना अलग है iPhone 16e? खरीदने से पहले जानिए हर डिटेल



[ad_2]
Phone 16e हुआ लॉन्च, लोगों को कीमत नहीं आई पसंद, सोशल मीडिया पर हो रहीं ये बातें

Hisar News: नशा बेचने के तीन आरोपी गिरफ्तार, 92.91 ग्राम हेरोइन बरामद  Latest Haryana News

Hisar News: नशा बेचने के तीन आरोपी गिरफ्तार, 92.91 ग्राम हेरोइन बरामद Latest Haryana News

‘हम इन्हीं आंखों से भारत को विश्व गुरु बनते देखेंगे’- मोहन भागवत  – India TV Hindi Politics & News

‘हम इन्हीं आंखों से भारत को विश्व गुरु बनते देखेंगे’- मोहन भागवत – India TV Hindi Politics & News