in

PGI Strike: नहीं मिलेगा इलाज! चंडीगढ़ PGI के 3 हजार कर्मचारी हड़ताल पर, केवल इन मरीजों की होगी जांच Haryana News & Updates

[ad_1]

चंडीगढ़. अगर आप चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पाल में इलाज करवाने के लिए आ रहे हैं तो पहले खबर पढ़ लें. हड़ताल के चलते अब सोमवार से यहां पर नई कार्ड यानी पर्चियां नहीं बनेंगी. ऐसे में अगर आप इलाज के लिए यहां आएंगे तो आपका का चेकअप नहीं होगा. हालांकि, पीजीआई प्रबंधन और हड़तालियों मे बातचीत चल रही है.

दरअसल, पीजीआई चंडीगढ़ में अटेंडेंट की हड़ताल के चलते मेडिकल सेवाओं पर खासा असर  हुआ है. हांलाकि, इमरजेंसी और ट्रॉमा सेवा जारी है, लेकिन पीजीआई ने पड़ोसी राज्यों से आने वाले मरीजों को यहां ना रेफर करने की अपील की है. उधर, हड़ताल के चलते इलेक्टिव सर्जरी भी नहीं हो रही है. हड़ताली कॉंट्रेक्ट कर्मचारी अपना बकाया एरियर देने की मांग कर रहे हैं. पीजीआई का किचन स्टाफ और सेनिटेशन स्टॉफ भी हड़ताल को समर्थन दे रहा है.

पीजीआई में स्ट्राइक के चलते सोमवार को नए कार्ड नहीं बनेंगे और सिर्फ फॉलोअप कार्ड वाले मरीज की ही जांच की जाएगी. पीजीआई ने स्ट्राइक के चलते यह फैसला लिया है और करीब 3000 पीजीआई कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी हड़ताल पर हैं.  यूनियन के एडवाइजर डीएस सहोता ने बताया कि 2018 से हमारा एरियर बकाया है. यही नहीं, इस बार की सैलरी भी नही आई.

कोर्ट ने दिए थे आदेश

उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने पीजीआई में 4 वर्गों में बकाया एरियर देने का आदेश दिया हुआ है. जिसमें से 3 वर्ग को एरियर मिल चुका है, लेकिन हॉस्पिटल अटेंडेंट को अभी तक एरियर नहीं दिया गया है. हमारी पीजीआई एडमिनिस्ट्रेशन से कई दफा बात हुई और उन्होंने कहा कि पीजीआई ने केंद्र को मामला भेजा हुआ है. जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती, तब तक हम स्ट्राइक पर रहेंगे.

 लगातार हड़तालियों से कर रहे हैं बातचीत

पीजीआई एडमिनिस्ट्रेशन के प्रवक्ता डॉक्टर विजय तदिया ने कहा कि हम लागतार उनसे टच में है. हमने केंद्र को इस बारे में अवगत करवा दिया है. स्ट्राइक से मेडिकल सेवा पर असर तो पड़ता है. हालांकि, एमरजेंसी और ट्रॉमा चल रहे हैं. परसों भी 7 हजार से जायदा मरीज ओपीडी में देखे गए हैं और इमरजेंसी में ऑपरेशन भी हुए है.हमने चंडीगढ़ और आस पास के हॉस्पिटल से अपील की है कि मरीजों को रेफर ना किया जाए.

Tags: Chandigarh latest news, Government of Haryana, Haryana News Today, Health, Rohtak pgi

[ad_2]

Mahendragarh-Narnaul News: वेतन विसंगति को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने सिविल सर्जन से की मुलाकात, सोमवार तक का मिला आश्वासन haryanacircle.com

IPS Story: एसपी के लिए क्‍यों आया घोड़ा गाड़ी, गाजा-बाजा? कौन हैं ये आईपीएस अधिकारी? कब पास की UPSC Haryana News & Updates