चंडीगढ़. अगर आप चंडीगढ़ पीजीआई (PGI Chandigarh) में इलाज करवाने के लिए आ रहे हैं तो थम जाइए. पीजीआई में मरीज को दिखाने जाने वालों के लिए बड़ी खबर है. मंगलवार से पीजीआई में नए कार्ड नहीं बनाए जाएंगे. और केवल पुराने बने हुए कार्ड पर एंट्री होगी. ऐसे में नए मरीजों को पीजीआई में इलाज नहीं मिलेगा. एसोसिएशन ऑफ़ रेज़ीडेंट डॉक्टर्स की तरफ से यह ऐलान किया गया है. बताया गया है कि पुराने कार्ड पर सिर्फ डेढ़ घंटे ही 8 से 9.30 बजे तक एंट्री की जाएगी और चेकअप होगा.
जानकारी के अनुसार, एसोसिएशन ऑफ़ रेज़ीडेंट डॉक्टर्स ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कियाह और इस कारण अब पीजीआई चंडीगढ़ की आउटपेशेंट विभाग की सेवाएं सीमित कर दी गई हैं.मंगलवार से केवल पुराने मरीजों का फॉलो-अप पंजीकरण 8 बजे से 9:30 बजे तक किया जाएगा और नए मरीजों की पंजीकरण नहीं होगा. ऐसे में अब दूरदराज के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी. उधर, इमरजेंसी सेवाएं और इंटेंसिव केयर यूनिट की सेवाएं रेज़ीडेंट डॉक्टरों के साथ सामान्य रूप से जारी रहेंगी.
दरअसल, पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर से दरिंदगी के बाद चंडीगढ़ में भी डॉक्टरों ने रोष जताया है और हड़ताल में जाने का फैसला लिया है.
कई राज्यों के लोगों को परेशानी
चंडीगढ़ पीजीआई में बेहतर इलाज के लिए हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड से बड़ी संख्या में मरीज आते हैं और ऐसे में अब इन मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ेगी. सबसे अहम बात है कि सोमवार शाम को हड़ताल का ऐलान किया गया है, जबकि कई मरीज जानकारी के अभाव में मंगलवार चंडीगढ़ पीजीआई भी पहुंच जाएंगे. ऐसे में उन्हें परेशानी झेलनी पड़ेगी.
Tags: Chandigarh latest news, Chandigarh news, Doctor murder, Doctors strike, Kolkata News, Rohtak pgi