नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर पीएफ से जुड़ी रही। केंद्र सरकार दिवाली से पहले प्रोविडेंट फंड (PF) अकाउंट होल्डर्स को PF का पैसा एटीएम से निकालने की सुविधा दे सकती है। श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में 10-11 अक्टूबर को एक बड़ी बैठक होगी, जिसमें इस प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।
नई GST दरों का ऐलान होने के बाद अब केंद्र सरकार ने कंपनियों से उनके प्रोडक्ट्स की नई अनुमानित कीमत की लिस्ट मांगी है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार नई और पुरानी कीमतों की लिस्ट GST की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपलोड करेगी।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है।
- अगस्त महीने के रिटेल महंगाई के आंकड़े तारी होंगे।
- देव एक्सेलरेटर लिमिटेड, श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र लिमिटेड और अर्बन कंपनी के IPO का आखिरी दिन रहेगा।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. दिवाली से पहले ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा: 10-11 अक्टूबर को EPFO की बैठक में फैसला होगा; मंथली पेंशन बढ़ाने पर भी चर्चा

केंद्र सरकार दिवाली से पहले प्रोविडेंट फंड (PF) अकाउंट होल्डर्स को PF का पैसा एटीएम से निकालने की सुविधा दे सकती है। श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में 10-11 अक्टूबर को एक बड़ी बैठक होगी, जिसमें इस प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।
सरकार का मकसद दिवाली से पहले 8 करोड़ EPFO सब्सक्राइबर्स को खर्च करने के लिए अधिक सुविधाएं देना है। इस बैठक में EPFO का बोर्ड न्यूनतम पेंशन को 1,000 रुपए मासिक से बढ़ाकर 1,500-2,500 रुपए तक करने के प्रस्ताव पर भी विचार कर सकता है, जो कि लंबे समय से ट्रेड यूनियनों की मांग रही है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. GST-2.0, सरकार ने सामानों की नई कीमतों की लिस्ट मांगी: कंपनियों से कहा- दुकानों, शोरूम्स पर GST कटौती के बाद नई और पुरानी कीमतें दिखाएं

नई GST दरों का ऐलान होने के बाद अब केंद्र सरकार ने कंपनियों से उनके प्रोडक्ट्स की नई अनुमानित कीमत की लिस्ट मांगी है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार नई और पुरानी कीमतों की लिस्ट GST की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपलोड करेगी।
बुधवार को सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडाइरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स (CBIC) ने उद्योग और व्यापार से जुड़े लोगों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में GST में हुई कटौती को सही से लागू करने के निर्देश दिए गए।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. GST बदलाव के बाद भी सस्ता नहीं होगा अमूल दूध: कंपनी बोली इस पर पहले से ही जीरो टैक्स, अल्ट्रा हाई टेम्प्रेचर मिल्क सस्ता होगा

22 सितंबर से लागू हो रहीं नई GST दरों के बाद भी अमूल का दूध सस्ता नहीं होगा। गुजरात को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने कहा कि पाउच वाले मिल्क पर पहले से ही GST जीरो है, तो इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि केवल अल्ट्रा हाई टेम्प्रेचर मिल्क (UHT दूध) की कीमतें 22 सितंबर से कम होंगी, क्योंकि इस पर GST 5% से हटाकर जीरो कर दिया गया है। इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा था कि GST दरों में बदलाव के बाद पाउच मिल्क की कीमतें 3-4 रुपए प्रति लीटर कम होंगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. सोना 538 रुपए सस्ता होकर ₹1,09,097 पर पहुंचा: चांदी का भाव ₹99 कम हुआ; इस साल सोना ₹33,000 और चांदी ₹38,000 महंगी हुई

सोने-चांदी के दाम में गुरुवार (11 सितंबर) को गिरावट रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार आज सोना 538 रुपए सस्ता होकर 1,09,097 पर आ गया है। कल इसकी कीमत 1,09,635 प्रति 10 ग्राम थी।
वहीं, चांदी 99 रुपए कम होकर 1,24,499 रुपए प्रति किलो पर आ गई है। कल एक किलो चांदी की कीमत 1,24,594 रुपए थी। गोल्ड ने 9 सितंबर को 1,09,635 रुपए और सिल्वर ने 1,24,770 का ऑल टाइम हाई बनाया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. ऑनलाइन गेमिंग कंपनी जूपी ने 30% कर्मचारियों को निकाला: MPL-पोकरबाजी जैसी कंपनियां भी छटनी कर चुकीं; भारत में रियल मनी गेमिंग पर बैन लगा था

ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म जूपी ने भारत में अपनी 30% वर्कफोर्स यानी 170 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी ने बताया कि वह फैंटसी गेमिंग की जगह सोशल गेम्स और छोटे वीडियो कंटेंट पर ध्यान देगी।
जूपी के संस्थापक और सीईओ दिलशेर सिंह मल्ही ने कहा कि नए नियमों के कारण यह छंटनी जरूरी थी। उन्होंने इस फैसले को एक मुश्किल लेकिन जरूरी कदम बताया।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
6. स्प्लेंडर, शाइन जैसी बाइक्स ₹10 हजार तक सस्ती होंगी: हिमालयन, शॉट गन जैसी गाड़ियां ₹40 हजार तक महंगी, जीएसटी 2.0 का असर

350cc तक की मोटरसाइकिलों पर जीएसटी 28% से घटकर 18% होने से कई पॉपुलर मॉडल्स की बाइक्स 22 सिंतबर से सस्ती हो जाएंगी। इसमें हीरो स्प्लेंडर, होंडा शाइन, टीवीएस रेडर जैसी बाइक्स शामिल हैं। ये बाइक्स करीब 10 हजार रुपए तक सस्ती हो सकती हैं।
वहीं 350cc से ऊपर की बाइक्स पर 40% टैक्स लगेगा। सरकार ने इन्हें ‘सिन और लग्जरी आइटम्स’ की कैटेगरी में रखा है। इससे ये बाइक्स करीब 40 हजार रुपए तक महंगी हो सकती है। इसमें 440-650cc रॉयल एनफील्ड बाइक्स, केटीएम 390 जैसी बाइक्स शामिल हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
7. सैमसंग गैलेक्सी F17 भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹13,999: स्मार्टफोन में 50 मैगापिक्सल के OIS कैमरे के साथ 5000mAh की बैटरी, AI फीचर्स भी मिलेंगे

टेक कंपनी सैमसंग इंडिया ने भारतीय बाजार के लिए बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन गैलेक्सी F17 5G लॉन्च कर दिया है। ये फोन 5nm वाले एक्सीनॉस 1330 चिपसेट के साथ पेश किया गया है, जो तेज परफॉर्मेंस देता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन अपने सेगमेंट का सबसे पतला और सबसे टिकाऊ स्मार्टफोन है।
इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मैगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ये फीचर लेंस को स्थिर रखने में मदद करती है, जिससे क्लियर और शार्प इमेज मिलती है। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी F17 में 5000mAh की बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…


Source: https://www.bhaskar.com/business/news/you-can-withdraw-pf-money-from-atm-before-diwali-135897684.html